एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा जसप्रीत बुमराह का ‘प्लेन क्रैश सेलिब्रेशन’। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसको लेकर अब बयान दिया है।
'जबाव देना जरूरी...' एशिया कप फाइनल में बुमराह के प्लेन क्रैश सेलिब्रेशन देख हैरान थे कैप्टन सूर्या, हारिस रऊफ को दिया करारा जवाब

Jasprit Bumrah plane crash celebration: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन इस मैच में जिस चीज़ ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह था जसप्रीत बुमराह का ‘प्लेन क्रैश सेलिब्रेशन’। विकेट लेने के बाद बुमराह ने एक ऐसा इशारा किया, जिसे देखकर पूरी क्रिकेट दुनिया हैरान रह गई।
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि वे बुमराह के इस अंदाज़ को देखकर चौंक गए थे। सूर्या ने कहा कि बुमराह (Jasprit Bumrah) आमतौर पर मैदान पर बहुत शांत रहते हैं, लेकिन जब सामने से कोई उकसाए, तो पलटवार भी ज़रूरी हो जाता है।
Suryakumar Yadav रह गए थे हैरान
सूर्या (Suryakumar Yadav) ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैं खुद हैरान था जब बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वो जेस्चर किया। वो हमेशा कूल रहते हैं और ज़्यादा रिएक्ट नहीं करते। लेकिन जब कोई आपको बार-बार उकसाए, तो थोड़ा जवाब देना भी बनता है। उन्होंने जो किया, वो बस उस पल का रिएक्शन था।” सूर्या ने मुस्कुराते हुए कहा कि टीम इंडिया का यही अंदाज़ है जब वक्त आए तो जवाब मैदान पर दिया जाए।
हारिस रऊफ के सेलिब्रेशन का Jasprit Bumrah ने दिया था
दरअसल, बुमराह का (Jasprit Bumrah) ‘मिसाइल लैंडिंग’ सेलिब्रेशन पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के पुराने सेलिब्रेशन से प्रेरित माना जा रहा है। हारिस अक्सर विकेट लेने के बाद अपने हाथों से एयरबेस मिसाइल का इशारा करते हैं। एशिया कप फाइनल में बुमराह ने उसी अंदाज़ में जवाब देकर रऊफ को उसी की भाषा में जवाब दे दिया।
भारत ने पाकिस्तान को दी थी पटखनी
एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया था वही इस टूर्नामेंट में उनका दबदबा पूरा तरीके से दिखा था। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में 3 बार हराया था वही अपराजित रहते हुए ही इस खिताब को जीता था।