Suryakumar Yadav Not Out: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय कप्तान सूर्याकुमार यादव के विकेट को लेकर चर्चा तेज है। तो आइए जानते हैं कि क्या वाकई सूर्या नॉटआउट थे?
Suryakumar Yadav: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल में नॉट आउट थे सूर्यकुमार यादव? जान लीजिए असल हकीकत

Suryakumar Yadav Not Out Asia Cup 2025: एशिया कप फाइनल 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर थीं। मुकाबले में टीम इंडिया ने रन चेज किया, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के विकेट पर विवाद शुरू हो गया। सूर्या कैच आउट के जरिए पवेलियन लौटे थे।
पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने भारतीय कप्तान का कैच लपका था। शाहीन की स्लोअर गेंद सूर्या समझ नहीं सके थे। हालांकि हारिस का कैच बड़ा ही विवादित था, लेकिन सूर्या को आउट होने से पहले फील्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर से फैसला मांगा था।
क्या नॉटआउट थे Suryakumar Yadav?
लेकिन अब मैच आगे बढ़ने के साथ सूर्या के कैच को लेकर चर्चा तेज हो रही है। तो आइए जानते हैं कि क्या वाकई में सूर्या नॉटआउट थे? तो आपको बता दें कि हारिस ने डाइव लगाते हुए कैच लपका था।
SHAHEEN SHAH GETS SURYAKUMAR YADAV...!!! 🔥
— Usman (@callmemanu7_) September 28, 2025
- Outstanding catch by Captain Agha
IND 10-2#PakistanCricket #INDvsPAK #AsiaCup2025 #AsiaCup pic.twitter.com/zpj8qICr6Q
फील्ड अंपायर के बाद थर्ड अंपायर ने अलग-अलग एंगल से चेक किया और पाया गया कि हारिस ने बिल्कुल सही पकड़ा था। लिहाजा सूर्या पूरी तरह से आउट थे।
पाकिस्तान ने बोर्ड लगाए 146 रन
गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम पहले बैटिंग करते हुए 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
View this post on Instagram
पाकिस्तान के लिए ओपनिंग पर उतरे साहिबजादा फरहान ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन स्कोर किए। इस दौरान भारत के लिए कुलदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने खाते में डाले।
पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे सूर्या
गौर करने वाली बात यह है कि सूर्यकुमार यादव पूरे एशिया कप में फ्लॉप नजर आए। उन्होंने टूर्नामेंट के 7 मैचों की 6 पारियों में बैटिंग की, जिसमें 18 की औसत से 72 रन स्कोर किए। सूर्या का हाई स्कोर 47* रनों का रहा। भले ही टीम इंडिया जीत गई, लेकिन कप्तान सूर्या ने सिर्फ निराश किया।