Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एग्रेसन को लेकर बड़ा बयान दिया। साथ ही, उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए टीम की तैयारियों के बारे में भी जानकारी साझा की।
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम दिखाएगी एग्रेसन? सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा, यूएई के खिलाफ मुकाबले के लिए है तैयार

Asia Cup 2025, Captain's Press Conference: एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है, और इसके आगाज से पहले सभी कप्तानों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई गई थी, जिसमें सभी टीमों के कप्तान मौजूद थे। इस दौरान एक बार फिर सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के मैच पर टिकी हुई थीं।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया की तैयारियों का अपडेट साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में एग्रेसन के बारे में भी बात की। आइए जानते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु।
एग्रेसन से पीछे नहीं हटेगी भारत और पाकिस्तान
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से जब आक्रामकता के बारे में पुछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि किसी भी खेल का एग्रेसन अहम हिस्सा होता है। उन्होने कहा “मैदान में एग्रेसन हमेशा होनी चाहिए और अगर आप जीतना चाहते हैं तो बिना आक्रामकता के काम नहीं चलेगा।”
इसी सवाल का जवाब देते हुए पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली अघा ने कहा वे इसके बारे में किसी को भी कुछ नहीं कहते, वे खिलाड़ियों का कॉल होता है। उन्होंने बोला “अगर कोई आक्रामक होना चाहता है तो यह उसकी पसंद है। मेरी तरफ से मैं किसी को कोई निर्देश नहीं देता।”
Suryakumar Yadav ने बताया टीम इंडिया है तैयार
भारतीय टीम एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है। कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बताया कि भले ही टीम ने लंबे समय से कोई मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन सभी खिलाड़ी तैयार हैं और हाल ही में आईपीएल में खेलकर आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एशिया की बेस्ट टीमों के खिलाफ खेलने के लिए टीम काफी उत्साहित है।
यूएई को कम मत आंकिए
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने यूएई टीम के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा “वे रोमांचक क्रिकेट खेल रहे हैं और हाल ही में हुई ट्राई-सीरीज़ में कुछ मैचों में काफी नज़दीक रहे। उम्मीद है कि वे एशिया कप में जीत की ओर कदम बढ़ाएँगे।”