पहली नजर में देविशा के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे Suryakumar Yadav, दिलचस्प नहीं 'विवादास्पद' है लव स्टोरी

Devisha-Surya Love Story: टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी दमदार बल्लेबाजी और बेहतरीन कैप्टंसी के लिए पहचाने जाते हैं। खेल के जैसी सूर्या की लव स्टोरी भी कमाल की है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 05 Jun 2025, 10:00 PM

Devisha-Surya Love Story: टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी दमदार बल्लेबाजी और बेहतरीन कैप्टंसी के लिए पहचाने जाते हैं, जिन्होंने हाल ही में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में जमकर तहलका मचाया और वह टी-20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज भी हैं। सूर्यकुमार यादव अपने खेल को लेकर जितने ज्यादा चर्चे में रहते हैं, उतने ही ज्यादा वह अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं,

जिनकी खूबसूरत पत्नी देवीशा शेट्टी अक्सर उन्हें मैदान पर सपोर्ट करने के लिए पहुंचती हैं। कई मौके पर सूर्या अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी को दे चुके हैं जो उनकी सबसे बड़ी ताकत है लेकिन दोनों को अपने रिश्ते को यह नाम देने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा और कई उतार चढ़ाव के बाद आखिरकार दोनों हमेशा के लिए एक हो गए।

पहली नजर में देवीशा के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए थे Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

आमतौर पर लोगों को पहला प्यार स्कूल या कॉलेज में होता है। सूर्यकुमार यादव के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। स्नातक की पढ़ाई के दौरान देवीशा और सूर्यकुमार यादव साल 2010 में मिले, उस वक्त कॉलेज के एक फंक्शन में देविशा डांस कर रही थी और उनके डांस को देखकर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पहली ही नजर में उन्हें अपना दिल दे बैठे। शुरू में दोनों की कोई बातचीत नहीं होती थी लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को जानने पहचानने लगे और फिर दोस्ती हुई।

दोनों को यह पता नहीं चल पाया कि दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई। साल 2016 में 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया जो आज भी एक पावर कपल के तौर पर पहचाने जाते हैं। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि देविशा उम्र में सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) से 3 साल छोटी है जो शादी से पहले एक एनजीओ 'द लाइट हाउस प्रोजेक्ट' के लिए भी काम कर चुकी हैं।

दिलचस्प नहीं विवादास्पद है दोनों की लव स्टोरी

दोनों की शादी सुनने में जितनी आसान लगती है कि उतनी आसान तरीके से हुई नहीं थी। देवीशा मूल रूप से दक्षिण भारतीय है लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ है। हालांकि शादी को लेकर देवीशा के परिवार वालों की यह शर्त थी कि यह शादी साउथ इंडियन तरीके से हो जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हैं। हालांकि प्यार के कारण सूर्या यहां भी झुक गए और 2016 में बड़ी सादगी के साथ परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने शादी रचाई।

दरअसल सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुआ जिनका परिवार आज भी वही रहता है, जब भी सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए कोई मैच खेलते हैं तो देविशा मैदान पर उन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचती है और दोनों के बीच वह खास बॉन्डिंग साफ झलकती है जिसे लोग देखना काफी पसंद करते हैं।

Read Also: Indonesia Open 2025: राउंड 16 में हारकर पीवी सिंधु हुई टूर्नामेंट से बाहर, इन गलतियों के कारण गंवाया मैच

Follow Us Google News