किस टीम को हराकर विश्व विजेता बनना चाहते हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव? रोहित शर्मा के आंसूओं के जुड़ा है मामला

Suryakumar Yadav से जब ये सवाल किया गया कि वो फाइनल में किस टीम के खिलाफ खेलना चाहेंगे तो उन्होंने एक ऐसी टीम का नाम लिया जिसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ब्रांड एबेस्डर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की आंखों को नम कर दिया था।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 25 Nov 2025, 10:59 PM
iconUpdated: 25 Nov 2025, 11:34 PM

T20 World Cup 2026, Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 7 फरवरी से होगा और टीम इंडिया पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम अपने ग्रुप की चार टीमों से भिड़ेगी। अमेरिका और पाकिस्तान के अलावा ये टीम नेदरलैंड्स और नामीबिया से भी लोहा लेगी।

टूर्नामेंट के शेड्यूल के ऐलान के दौरान भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बड़ी बात बोल दी। सूर्यकुमार यादव से जब ये सवाल किया गया कि वो फाइनल में किस टीम के खिलाफ खेलना चाहेंगे तो उन्होंने एक ऐसी टीम का नाम लिया जिसे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ब्रांड एबेस्डर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की आंखों को नम कर दिया था।

Suryakumar Yadav And Rohit Sharma
Suryakumar Yadav And Rohit Sharma

किस टीम को हराना चाहते हैं Suryakumar Yadav?

भारतीय 'टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेलना चाहते हैं। आपको बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही भारत को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया था। 19 नवंबर 2023 को खेले गए मैच में सूर्यकुमार यादव खेले थे। अगर पाकिस्तान नहीं पहुंचा तो टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा।

रोहित शर्मा बनें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ब्रांड एंबेस्डर

19 नवंबर को जब वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी तो तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा अपने आंसू रोक नहीं पाए थे और इमोशनल हो गए थे। भारत को अपनी कप्तानी में 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा से यही सवाल पूछा गया, तो रोहित ने कहा कि फाइनल में कोई भी जाए, वो सिर्फ भारतीय टीम को कप उठाते देखना चाहते हैं। रोहित को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ब्रांड एम्बेसडर भी बनाया गया है।

T20 World Cup 2026 का शेड्यूल

विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे, पहला मैच 7 फरवरी को होगा और फाइनल मुकाबला 8 मार्च को होगा। भारत और पाकिस्तान को ग्रुप A में रखा गया है, जिसमें USA, नीदरलैंड्स और नामीबिया भी मौजूद हैं। भारत अपना पहला मैच 7 फरवरी को USA के साथ खेलेगा, जबकि भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में होगा।

विश्व कप में कुल 20 टीम हिस्सा लेंगी। उन्हें पांच-पांच टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप के टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीम सुपर-8 चरण में जाएगी। सुपर-8 चरण की टेबल में टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल और फिर 8 मार्च को खिताबी मुकाबला होगा।

Read More: T20 World Cup 2026 में रोहित शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा ये कारनामा

T20 World Cup 2026 में कहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कौन करेगा रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग? लिस्ट में ये 3 नाम आगे