Suryakumar Yadav and Ishan Kishan: सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त प्लेइंग XI के बारे में बात करते हुए बताया कि ईशान किशन चोट की वजह से नहीं खेलेंगे लेकिन भारतीय कप्तान की ये बात उस वक्त झूठ साबित हुई जब लाइव मैच में ईशान किशन मैदान पर दौड़ते और टीममेट को पानी पिलाते नजर आए।
Suryakumar Yadav ने आखिर क्यों बोला इतना बड़ा झूठ! लाइव मैच में दौड़ता हुआ आया ये चोटिल क्रिकेटर, क्या है पूरा मामला?
Table of Contents
Suryakumar Yadav and Ishan Kishan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा T20 मुकाबला वाइजैग में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन गायब रहे। उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया।
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस के वक्त प्लेइंग XI के बारे में बात करते हुए बताया कि ईशान किशन चोट की वजह से नहीं खेलेंगे लेकिन भारतीय कप्तान की ये बात उस वक्त झूठ साबित हुई जब लाइव मैच में ईशान किशन मैदान पर दौड़ते और टीममेट को पानी पिलाते नजर आए।
ईशान किशन को सच में लगी है चोट?
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस के दौरान कहा था कि ईशान किशन को गुवाहाटी में खेले तीसरे T20 के दौरान फील्डिंग करते हुए इंजरी हो गई थी, जिसके चलते उन्हें वाइजैग T20 की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है लेकिन जिस मुकाबले से ईशान को चोट का हवाला देकर बाहर किया गया।
उसी में मैच के दौरान वो फील्ड पर दौड़ते नजर आए। ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे अपने साथी को ड्रिंक सर्व करने भाग कर आए थे। इंजरी के बावजूद ईशान के दौड़कर फील्ड पर आने और पानी पिलाने का वीडियो वायरल हो गया।
My man practicing live despite a niggling injury is the funniest thing I’ve seen about Ishan Kishan. pic.twitter.com/FFq0kVL1ch
— Ishan's🤫🧘🧡 (@IshanWK32) January 28, 2026
Ishan Kishan को Niggle injury था क्या 😅😂 #IshanKishan pic.twitter.com/WZgfpv62ea
— Suraj Kumar (@mrsurajsurya) January 29, 2026
Suryakumar Yadav ने बोला झूठ!
ईशान किशन के इस वीडियो के सामने आमने के बाद सूर्यकुमार यादव के उन्हें लेकर दिए बयान पर सवाल भी खड़े हो गए। सवाल ये कि क्या सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने झूठ बोला? फैंस के जहन में सवाल उठने लगे कि क्या ईशान किशन को इंजरी है भी या नहीं?
🚨 Ishan Kishan is running on the field with drinks while he has a niggle.
— Tejash (@Tejashyyyyy) January 28, 2026
It means it's not a serious injury; it's just precautions. Hopefully, he will be back in the next game 🔥 pic.twitter.com/cx9M0nbBll
आकाश चोपड़ा ने क्या कहा?
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने LIVE मैच में कमेंट्री के दौरान जब ईशान किशन को इंजरी के बावजूद भागते देखा तो वो भी उस पर अपना रिएक्शन देने से खुद को नहीं रोक पाए। भारत के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि जिस तरह से ईशान ग्राउंड पर दौड़ रहे हैं लगता नहीं कि उन्हें कोई इंजरी है। हो सकता है कि उन्हें बस अपने जूते से प्रॉब्लम हो। उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा है तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि वो अगले मैच में खेलते दिखेंगे। कम से कम जो अभी दिख रहा है, उससे ऐसा ही लग रहा है।
क्या T20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद टीम इंडिया छोड़ेंगे गौतम गंभीर? BCCI सचिव ने तोड़ी चुप्पी
केएल राहुल की जीवनी: शुरुआती जीवन, परिवार, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर, रिकॉर्ड और आँकड़े