सूर्या का स्पेशल '150', कैनबरा में सूर्यकुमार यादव ने तोड़ डाला रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, कर दिखाया ये बड़ा कारनामा

Suryakumar Yadav: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में बल्लेबाजी का एक और खास मुकाम छू लिया।

iconPublished: 29 Oct 2025, 05:27 PM
iconUpdated: 29 Oct 2025, 05:33 PM

Suryakumar Yadav Sixes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मैनुका ओवल में खेला जा रहा है। बारिश के चलते मैच रद्द हो गया, लेकिन इसके बीच भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने आक्रामक अंदाज से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सूर्यकुमार यादव किसी भी फॉर्म में मैदान पर उतरें, हमेशा फर्क पैदा करते हैं, और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक छोटी लेकिन प्रभावशाली पारी खेली।

Suryakumar Yadav का 150वां छक्का

इसी दौरान सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के पूरे करने का बड़ा मुकाम हासिल किया। वो ये कारनामा करने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले भारतीय लिस्ट में ये उपलब्धि सिर्फ रोहित शर्मा ने हासिल की थी।

सबसे तेज 150 छक्के लगाने वालों में शामिल

सूर्यकुमार यादव ने ये उपलब्धि सिर्फ 86 पारियों में हासिल की है, जो उन्हें सबसे तेज 150 छक्के मारने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रखती है। उनसे तेज सिर्फ यूएई के मोहम्मद वसीम हैं, जिन्होंने यह रिकॉर्ड 66 पारियों में बनाया था। ये आंकड़ा बताता है कि सूर्या टी20 फॉर्मेट में कितने खतरनाक और प्रभावी बल्लेबाज हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के

खिलाड़ी छक्के
रोहित शर्मा 205
मोहम्मद वसीम 187
मार्टिन गप्टिल 173
जोस बटलर 172
सूर्यकुमार यादव 150*

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के

खिलाड़ी छक्के
रोहित शर्मा 205
सूर्यकुमार यादव 150*
विराट कोहली 124

Read More Here:

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे