रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब सूर्यकुमार यादव, IND vs SA टी20 सीरीज में बन सकते हैं नंबर-1

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है।

iconPublished: 07 Dec 2025, 11:42 PM
iconUpdated: 07 Dec 2025, 11:45 PM

Suryakumar Yadav is Close to Breaking Rohit Sharma's Major Record: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई वनडे सीरीज खत्म हो गई है, जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की। अब दोनों टीमें 9 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। सीरीज का पहला मैच कटक के मशहूर बाराबती स्टेडियम में होगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है। भारतीय टीम मैनेजमेंट से लेकर फैंस तक, सबकी नजरें इस सीरीज पर टिकी हैं। खास तौर पर सभी की निगाहें कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर होंगी, क्योंकि आने वाले बड़े टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन टीम के लिए बहुत मायने रखता है। इसी बीच सूर्या के सामने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा अवसर भी है।

एक शतक और बराबर करेंगे रोहित का रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में फिलहाल रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल 5-5 शतकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय 4 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। यदि इस सीरीज में सूर्या एक और शतक लगा देते हैं, तो वे रोहित और मैक्सवेल की बराबरी कर लेंगे। ये उपलब्धि उन्हें टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की श्रेणी में और मजबूती से स्थापित कर देगी।

Suryakumar Yada

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी रोहित का रिकॉर्ड खतरे में

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने प्रोटियाज के खिलाफ 429 रन बनाए हैं। वहीं सूर्या इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 11 मैचों में 41.33 की औसत से 372 रन बनाए हैं। यदि वे इस सीरीज की शुरुआती कुछ पारियों में 58 रन जोड़ देते हैं, तो वे रोहित को पीछे छोड़कर भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Suryakumar Yadav के टी20 आंकड़े

सूर्यकुमार यादव ने अब तक 95 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.72 की औसत से 2754 रन बनाए हैं। उनका विस्फोटक स्ट्राइक रेट उन्हें दुनिया के सबसे प्रभावशाली टी20 खिलाड़ियों में से एक बनाता है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टी20 मैचों में चार शतक और 21 अर्धशतक भी लगाए हैं।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?