Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 से पहले कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है, तब उनके जवाब ने सभी को चौंका दिया।
‘किसने बोला...?’ प्रबल दावेदार बताए जाने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का अनोखा बयान, पाकिस्तान ने भी ठोका दावा

Table of Contents
Suryakumar Yadav on being called favourite for Asia Cup: एशिया कप 2025 का आगाज़ 9 सितंबर से हो रहा है, जहां पहले दिन अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने-सामने होंगी। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। शुरुआत से पहले सभी टीमों के कप्तानों की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की गई।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से पूछा गया कि क्या भारत इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार है, तो उन्होंने एक अनोखा जवाब दिया जिसने सभी को चौंका दिया। वहीं इसी बीच पाकिस्तान की टीम ने भी एशिया कप जीतने का दावा ठोक दिया।
Suryakumar Yadav ने क्या कहा
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से पूछा गया कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, तो क्या इससे टीम पर दबाव है। इसका जवाब देते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा “किसने बोला (कि भारतीय टीम प्रबल दावेदार है)? मैंने तो नहीं सुना।”

सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने यह बात मजाक में कही क्योंकि पत्रकार ने कहा था कि भारतीय टीम बाकी टीमों से काफी आगे है। वहीं उन्होंने आगे यह भी कहा “अगर आपकी तैयारी पूरी होती है तो आपका आत्मविश्वास अपने आप बढ़ जाता है। हम लंबे समय बाद टी20 मुकाबला खेल रहे हैं, लेकिन हम यहां 3-4 दिन पहले ही आ गए थे और काफी अभ्यास किया है। हमारी तैयारी पूरी है।”
पाकिस्तान ने भी ठोका दावा
इसी सवाल का आगे जवाब देते हुए पाकिस्तान के कप्तान सलमान अघा ने कहा कि टी20 फॉर्मेट में कोई भी टीम फेवरेट नहीं हो सकती है और उस दिन आपको अच्छी क्रिकेट खेलने की ज़रूरत है। ट्राई सीरीज़ एशिया कप की तैयारी के लिए थी और हमारा लक्ष्य एशिया कप जीतना ही था।

14 सितंबर को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान
एशिया कप 2025 का आगाज भले ही 9 सितंबर को हो रहा हो, लेकिन सभी की निगाहें 14 सितंबर पर टिकी हुई हैं। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए सभी फैंस उत्साहित हैं। इस मैच को लेकर पहले से ही काफी चर्चा हो रही है।
Read More Here:
‘मैं गिरगिट जैसा बन गया...’ दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानकार होगी हैरानी
‘मुझे इज्जत दोगे तो…’ एशिया कप 2025 से पहले श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान, केकेआर पर भी साधा निशाना