Suryakumar Yadav Have Fear Of Losing Captaincy: भारतीय के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को कप्तानी गंवाने का डर सताने लगा है। उन्हें यह डर शुभमन गिल की वजह से सता रहा है।
Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को सताया टी20 कप्तानी छिनने का डर, शुभमन गिल कभी कर सकते हैं तख्तापलट

Suryakumar Yadav Have Fear Of Losing Captaincy: भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में 2025 टी20 एशिया कप का खिताब जीता, जो सितंबर में खेला गया था। 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को भारत का टी20 कप्तान बनाया गया। अब सूर्या को टी20 कप्तानी छिनने का डर सताने लगा है।
दरअसल सूर्या को कप्तानी छिनने का डर शुभमन गिल से लग रहा है। गिल मौजूदा वक्त में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं। हिटमैन के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद गिल को भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं रोहित के रहते हुए गिल को मेन इन ब्लू का वनडे कप्तान भी बना दिया गया।
Suryakumar Yadav को सताया डर
इंडियन एक्सप्रेक के मुताबिक, जब सूर्या से पूछा गया कि गिल के होने से कैसा दवाब है? इसका जवाब देते हुए सूर्या ने कहा, "मैं उसके लिए बहुत खुश हूं कि वह दो फॉर्मेट का कप्तान बन गया। उसने काफी अच्छा किया है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा, हर किसी को वो डर लगता है। लेकिन, यह डर आपको मोटिवेट रखता है।"

गिल के साथ कैसा है बॉन्ड? (Suryakumar Yadav)
सूर्या ने गिल के साथ अपने बॉन्ड पर बात करते हुए कहा, "मेरे और उनके बीच का सौहार्द मैदान के अंदर और बाहर अद्भुत है। मैं जानता हूं कि वह किस तरह के खिलाड़ी और इंसान हैं। इससे मुझे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है, लेकिन मैं उसके लिए खुश हूं।"

शुभमन गिल होंगे अगले टी20 कप्तान?
गौरतलब है कि बीसीसीआई लंबे वक्त से तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान की नीति लेकर चल रहा है। मौजूदा वक्त में शुभमन गिल भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान हैं। इसके अलावा वह टी20 टीम के उकप्तान है। लिहाजा सूर्या के बाद टी20 में भी गिल भारत की कमान संभालेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि गिल कब भारत के टी20 कप्तान बनते हैं।
Read more: प्रैक्टिस के बीच साड़ी पहनकर नाचे शुभमन गिल? कोहली और रोहित ने उड़ाए नोट; जानें वायरल VIDEO की हकीकत