Suryakumar Yadav, IND vs PAK Final: 'च्युइंगम' कप्तान सूर्यकुमार यादव फाइनल में तीसरी बार हुए फ्लॉप, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश

Suryakumar Yadav: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में फिर फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव। अब तक अपने करियर के किसी भी फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

iconPublished: 28 Sep 2025, 11:31 PM
iconUpdated: 28 Sep 2025, 11:40 PM

Suryakumar Yadav performance in finals: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस फाइनल में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही है, लेकिन टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और शुरुआत बेहद खराब रही।

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे एक बार फिर फ्लॉप रहे। फाइनल में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अभी तक खेले गए तीन फाइनल मुकाबलों में उनके स्कोर को जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

IND vs PAK: फाइनल मुकाबलों में फ्लॉप रहे Suryakumar Yadav

एशिया कप 2025 के फाइनल में भी सूर्यकुमार यादव का खराब रिकॉर्ड बरकरार रहा। इंटरनेशनल करियर में उन्होंने अब तक तीन बड़े फाइनल खेले हैं और तीनों में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।

Suryakumar Yadav wearing a blue and orange cricket jersey with the BCCI logo, a helmet, and a black cap. He has tattoos on his arms and is on a cricket field with a blurred crowd in the background.

सूर्यकुमार ने आईसीसी वनडे विश्वकप 2023, टी20 विश्वकप 2024 और एशिया कप 2025 के फाइनल में हिस्सा लिया है। इन तीनों मुकाबलों को मिलाकर उन्होंने सिर्फ 22 रन बनाए हैं। 2023 वनडे विश्वकप फाइनल में उन्होंने 28 गेंदों पर 18 रन बनाए थे, 2024 टी20 विश्वकप फाइनल में 4 गेंदों पर सिर्फ 1 रन और एशिया कप फाइनल में भी 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गए।

कैसा रहा है Suryakumar Yadav का करियर

अगर उनके करियर की बात करें तो सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अब तक भारत के लिए 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 37 की औसत से 2670 रन दर्ज हैं। वहीं, 37 वनडे मैचों में उन्होंने 773 रन बनाए हैं। आईपीएल में सूर्यकुमार यादव ने 166 मुकाबले खेलते हुए 4311 रन बनाए है जिसमें उन्होंने 29 अर्धशतक और 2 शतक लगाएं है।

Read more: IND vs PAK: पाकिस्तान के टीवी टूटेंगे... भारत-पाक फाइनल से पहले महिला फैंस के रिएक्शन वायरल; देखें EXCLUSIVE VIDEO

IND vs PAK: एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी तकरार, 'हैंडशेक' के बाद टॉस पर दिखा दूसरा 'विवाद'