VIDEO: एशिया कप 2025 से पहले सूर्यकुमार यादव ने गेंद को कराई तारामंडल की सैर, कब होंगे दुबई के लिए रवाना?

Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 से पहले सूर्यकुमार यादव पूरे तरीके से तैयार नजर आ रहे है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है।

iconPublished: 02 Sep 2025, 07:48 PM
iconUpdated: 02 Sep 2025, 11:34 PM

Suryakumar Yadav Practise: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है और टूर्नामेंट के आगाज़ की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। भारतीय टीम ने भी इस बड़े इवेंट के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। बीसीसीआई ने 19 अगस्त को स्क्वाड का ऐलान कर दिया था।

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फिटनेस को लेकर सवाल उठ रहे थे क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं थे। इसी वजह से वे बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी फिटनेस और बल्लेबाज़ी पर मेहनत कर रहे थे। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की है।

Suryakumar Yadav कर रहे हैं जोरदार अभ्यास

भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह तैयार नज़र आ रहे हैं। अभ्यास सत्र के दौरान वे मैदान के चारों ओर शॉट लगाते हुए और बड़े-बड़े हिट खेलते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो को शेयर करते हुए सूर्या ने कैप्शन में लिखा “Final checks”।

टाइटल डिफेंड करने उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था और इस बार भी वह अपने टाइटल को बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। खास बात यह है कि इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा ताकि टीमों को 2026 आईसीसी विश्वकप की तैयारियों का बेहतर मौका मिल सके।

5 सितंबर को इकट्ठा होगी टीम

फिलहाल भारतीय खिलाड़ी ब्रेक पर हैं, लेकिन 5 सितंबर से टीम एकत्रित होकर एशिया कप की तैयारियां शुरू करेगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व और गौतम गंभीर की लीडरशिप में भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है।

India's T20I captain Suryakumar Yadav and chief selector Ajit Agarkar announce the Asia Cup squad, Mumbai, August 19, 2025

भारत की एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

Read More: Asia Cup 2025 में ये 5 खिलाड़ी बन सकते हैं बड़ा खतरा! एक तो रह चुका है धोनी का चेला

India vs Pakistan: 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, फिर कब भिड़ेंगी IND-PAK की टीम? नोट कर लीजिए तारीख

Follow Us Google News