Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी से हाथ मिलाया, जिसे देखकर फैंस भड़क गए और उनकी आलोचना करने लगे।
Suryakumar Yadav: 'कितनी शर्म की बात...', सूर्यकुमार यादव ने PCB चीफ मोहसिन नकवी से मिलाया हाथ, भड़के फैंस; देखें रिएक्शन

Suryakumar Yadav Handshake With PCB Chief: एशिया कप की शुरुआत से पहले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों के कप्तानों ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इसके अलावा सभी कप्तानों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एशियन क्रिकेट परिषद के चेयरमैन मोहसिन नकवी से भी मुलाकात की।
मोहसिन नकवी की सभी कप्तानों से मुलाकाता का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। वीडियो में से भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के हाथ मिलाने का पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
ACC President Mohsin Naqvi met with all the captains and unveiled the Asia Cup trophy. 🏆
— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 9, 2025
pic.twitter.com/0UDrCOafGa
Suryakumar Yadav ने मोहसिन नकवी से मिलाया हाथ, भडके फैंस
सूर्या को मोहसिन नकवी के साथ हाथ मिलाता देख फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें लताड़ना शुरू कर दिया। एक यूजर ने वायरल तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, "शर्म।" वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "शर्म कर सूर्यकुमार यादव।" ऐसे ही एक और यूजर ने लिखा, "कितनी शर्म की बात है।" यहां देखें रिएक्शन...
Sharm kar @surya_14kumar
— अमित कारिया (मोदीजी का परिवार) (@amit_karia99) September 9, 2025
Such a shame @BCCI @surya_14kumar pic.twitter.com/TrE7IoyQ1W
— बुम शंकर - अहं ब्रह्मास्मि (@Dodiyaravi) September 9, 2025
Shameless @surya_14kumar
— Srinivasan 🇮🇳 (@skseenu) September 9, 2025
Bycoat Asia Cup pic.twitter.com/VHeHLBOtkx
— Vikramsingh Deora हिन्दू 🇮🇳🇮🇳 (@deora40676) September 9, 2025
बेशर्म SKY @surya_14kumar
— Ojas BHARAT 🇮🇳 (@ojucool) September 9, 2025
14 सितंबर को भारत-पाक मैच
बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। यह टीम इंडिया के लिए ग्रुप स्टेज का दूसरा मैच होगा। इससे पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ ग्रुप चरण का पहला मैच खेलेगी।
भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकते हैं तीन मैच
गौरतलब है कि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन मैच देखने को मिल सकते हैं। ग्रुप स्टेज के अलावा दोनों टीमें सुपर-4 और फाइनल में भी एक दूसरे के आमने-सामने आ सकती हैं।
पिछले यानी 2023 के एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैच देखने को मिले थे। पहले दोनों टीमों ने ग्रुप चरण और फिर सुपर-4 में एक दूसरे का सामना किया था। इसी तरह 2022 के एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण और सुपर-4 सहित 2 मैच देखने को मिले थे।