क्या टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए श्रेयस अय्यर? सूर्यकुमार यादव ने इशारों-इशारों में दे दिया बड़ा संकेत

न्यूजीलैंड से चौथे टी20 में मिली करारी हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के बयानों ने श्रेयस अय्यर के टी20 वर्ल्ड कप भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

iconPublished: 29 Jan 2026, 08:52 AM
iconUpdated: 29 Jan 2026, 09:02 AM

Suryakumar Yadav on Shreyas Iyer: न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की करारी हार ने सिर्फ सीरीज का रोमांच ही नहीं बढ़ाया, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। 50 रन की हार के बाद भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन, बल्लेबाजी क्रम और कुछ खिलाड़ियों का भविष्य चर्चा के केंद्र में आ गया है। खासतौर पर श्रेयस अय्यर को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

टॉस जीतने के बावजूद भारत मैच पर पकड़ नहीं बना सका। टिम साइफर्ट की विस्फोटक पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 215 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में टीम इंडिया दबाव में बिखरती नजर आई। हार के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के बयान ने इशारों-इशारों में बहुत कुछ कह दिया, और यहीं से अय्यर के टी20 वर्ल्ड कप भविष्य को लेकर बहस शुरू हो गई।

6 बैटर्स को खिलाने पर क्या बोले Suryakumar Yadav?

मैच के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने साफ किया कि टीम ने यह फैसला जानबूझकर लिया था। उन्होंने कहा कि भारत ने इस मुकाबले में छह बल्लेबाजों के साथ उतरकर खुद को चुनौती देना चाहा। मकसद यह देखना था कि अगर 180 या 200 रन का लक्ष्य हो और शुरुआती विकेट गिर जाएं, तो टीम उस दबाव से कैसे निपटती है। सूर्यकुमार यादव के मुताबिक, पांच अच्छे गेंदबाजों के साथ खेलने की यह एक रणनीतिक कोशिश थी।

Image

क्या Suryakumar Yadav ने अय्यर को लेकर दिया संकेत?

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का अगला बयान ही सबसे ज्यादा चर्चा में है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप स्क्वॉड के सभी खिलाड़ियों को मौके देना जरूरी था, इसलिए कुछ नियमित चेहरों की जगह बाकी खिलाड़ियों को आजमाया गया। इसी बयान को श्रेयस अय्यर के संदर्भ में देखा जा रहा है, क्योंकि टीम कॉम्बिनेशन में उनकी जगह पर सवाल खड़े होते दिखे। संकेत साफ है कि मैनेजमेंट अब विकल्पों को गंभीरता से परख रहा है।

Shreyas Iyer steadied India's ship with a fifty, Australia vs India, 2nd ODI, Adelaide, October 23, 2025

पहले बल्लेबाजी करने की बजाय चेज क्यों चुना?

कप्तान ने चेज चुनने की वजह भी बताई। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाल के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए वह चाहते थे कि बल्लेबाज चेज के दबाव में जिम्मेदारी लें। 180–200 रन के लक्ष्य में दो-तीन विकेट गिरने के बाद टीम कैसी प्रतिक्रिया देती है, यह देखना उनके लिए अहम था। उनके मुताबिक, यह प्रयोग सीख देने वाला रहा।

ओस के कारण मैच का असर

सूर्यकुमार यादव ने माना कि भारी ओस ने चेज को और मुश्किल बना दिया। शिवम दुबे की शानदार पारी के बावजूद अगर एक और बल्लेबाज उनके साथ टिक जाता, तो मैच का रुख बदल सकता था। कप्तान ने कहा कि भले ही भारत 50 रन से हारा, लेकिन ऐसे मुकाबलों में एक-दो अच्छी साझेदारियां बड़ा फर्क पैदा कर सकती हैं। यही सीख आगे के मैचों और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में काम आएगी।

Read More: गौतम गंभीर का चार स्पेशलिस्ट गेंदबाज वाला प्लान फेल, चौथे T20I में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया

Axar Patel की कब होगी वापसी? कैप्टन सूर्या ने दिया अपडेट

चौथे टी20 की प्लेइंग XI से ईशान किशन क्यों हुए बाहर? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई बड़ी वजह