Shreyas Iyer: कैसी है अब श्रेयस अय्यर की हालत? टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिया बड़ा अपडेट

Shreyas Iyer: टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की चोट के बारे में अपडेट दी है। उन्होंने बताया कि चोटिल श्रेयस अय्यर अब खतरे से बाहर हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।

iconPublished: 28 Oct 2025, 01:51 PM
iconUpdated: 28 Oct 2025, 01:58 PM

Suryakumar Yadav on Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर की तबीयत को लेकर अब एक राहतभरी खबर सामने आई है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हुए अय्यर सिडनी के अस्पताल में भर्ती थे। रिपोर्ट में पता चला था कि उन्हें आंतरिक रक्तस्राव हुआ है, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था।

अब टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद उनकी सेहत को लेकर अपडेट दिया है। सूर्यकुमार ने बताया कि अय्यर अब खतरे से बाहर हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर लगातार निगरानी रख रहे हैं और श्रेयस को कुछ और दिनों तक अस्पताल में ही रखा जाएगा। फैंस के लिए यह राहत की बात है कि श्रेयस अब फोन पर जवाब दे रहे हैं और उनकी हालत स्थिर है।

सूर्यकुमार ने Shreyas Iyer की चोट पर दिया अपडेट

पहले टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने अय्यर (Shreyas Iyer) की स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा, “पहले दिन जब मुझे पता चला कि वह चोटिल हो गया है, मैंने उसे फोन किया। लेकिन उसके पास फोन नहीं था। मैंने फिर फिजियो से बात की, जिन्होंने बताया कि श्रेयस की हालत स्थिर है। अब मैं पिछले दो दिनों से उससे बात कर रहा हूं और वह मेरे मैसेज का जवाब दे रहा है, इसका मतलब है कि वह अब ठीक है।”

Suryakumar Yadav stands on a cricket field wearing a blue India national team jersey with the BCCI emblem and Adidas logo along with the word INDIA on the front. He has a blue cap with a pink accent on his head and a visible tattoo on his left arm. The background is a dark indoor stadium setting.

कैच पकड़ने के दौरान चोटिल हुए थे Shreyas Iyer

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को गंभीर चोट लगी थी। वह एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के लिए बैकवर्ड प्वाइंट से पीछे की ओर भागे और इसी दौरान उनकी पसलियों में जोरदार चोट लगी। शुरुआत में चोट मामूली मानी गई, लेकिन बाद में दर्द बढ़ने और अंदरूनी रक्तस्राव का पता चलने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद अय्यर को आईसीयू में रखा गया, जहां उनकी लगातार निगरानी की गई।

Shreyas Iyer is helped off the ground after taking a pain-causing catch to dismiss Alex Carey, Australia vs India, 3rd ODI, Sydney, October 25, 2025

बीसीसीआई ने भी जारी किया था मेडिकल अपडेट

बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान जारी कर बताया था कि श्रेयस की बाएं पसली के निचले हिस्से में चोट आई है और स्कैन में तिल्ली में हल्की क्षति पाई गई है। बोर्ड ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन स्थिति गंभीर हो सकती थी। मेडिकल टीम सिडनी में मौजूद डॉक्टरों और भारत के विशेषज्ञों के संपर्क में है और लगातार उनकी रिकवरी पर नजर रख रही है।

Read more: Auqib Nabi: भारत को मिला तगड़ा ऑलराउंडर, एक ही मैच में लिए 10 विकेट और बनाए 55 रन; हार्दिक की लेगी जगह?

Gautam Gambhir: सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर हेड कोच गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, दिया बेबाक जवाब

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इतिहास रचने के कगार पर है जसप्रीत बुमराह, तोड़ सकते है अश्विन का रिकॉर्ड