T20 World Cup 2026: BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम में कई युवा स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि, भारतीय टीम की एक सबसे बड़ी कमजोरी उजागर हो गई है।
T20 World Cup 2026 शुरू होने से पहले टीम इंडिया पर किसका संकट? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जगजाहिर की कमजोरी
Table of Contents
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की सरजमीं पर खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया को इस खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। इसके अलावा टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन भी है।
BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम में कई युवा स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि, भारतीय टीम की एक सबसे बड़ी कमजोरी उजागर हो गई है।
कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म बनी टेंशन
दरअसल, टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2026 सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलना है। बतौर कप्तान तो उनके आंकड़े शानदार हैं लेकिन बतौर खिलाड़ी सूर्या इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने पिछली 25 टी20 इंटरनेशनल मैच में एक भी अर्धशतक अपने नाम नहीं किया। उन्होंने भारत के लिए अर्धशतकीय पारी नवंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेली थी।

T20 World Cup 2026 जीतने का सपना रह जाएगा अधूरा
इसके बाद से वो टी20 क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म से जूझते दिख रहे हैं। एशिया कप 2025 के दौरान भी सूर्या अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित नहीं कर सके। वहीं हाल उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी देखने को मिला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में उन्होंने कुल 22 रन बनाए, जिसमें उनका 17 रन बेस्ट स्कोर रहा। ऐसे में इस फॉर्म के साथ टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2026 जीतने का सपना अधूरा रह सकता है।
🚨India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2026 announced 🚨
— BCCI (@BCCI) December 20, 2025
Let's cheer for the defending champions 💪#TeamIndia | #MenInBlue | #T20WorldCup pic.twitter.com/7CpjGh60vk
अपनी खराब फॉर्म के बारे में क्या बोले सूर्या?
अपनी खराब फॉर्म पर बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मुझे पता है कि मुझे क्या करना है और मैं वह करूंगा। आप निश्चित तौर पर सूर्यकुमार बल्लेबाज को देखेंगे। यह दौर (खराब लय) थोड़ा लंबा चला है लेकिन पहले भी कई खिलाड़ी खराब फॉर्म से वापसी कर चुके हैं।
View this post on Instagram
T20 World Cup 2026 के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)
Shubman Gill: शुभमन गिल को पहले ही पता था अंजाम? वर्ल्ड कप 2026 टीम से बाहर होने की 'इनसाइड स्टोरी'
ईशान किशन या शुभमन गिल... T20I में किसका प्रदर्शन है सबसे बेहतर? देखें सटीक आंकड़े