Asia Cup 2025 से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर आया ताजाअपडेट सामने आया है जिसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।
“वापसी का इंतजार… “ एशिया कप से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट

Table of Contents
Suyakumar Yadav Fitness Update: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक टेस्ट सीरीज के बाद अब भारत एशिया कप की तैयारियों में जुट गया है। टीम इंडिया का अगला लक्ष्य एशिया कप 2025 है, जिसका आगाज 9 अगस्त से होने जा रहा है और जिसे लेकर क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर तेज़ हो गया है।
इस एशिया कप में भारतीय टीम अपने टी20 स्क्वॉड के साथ मैदान पर उतरने जा रही है और टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभालेंगे। वहीं, इसी बीच उनकी फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।
Suryakumar Yadav पर आया फिटनेस अपडेट
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फिटनेस को लेकर अच्छी खबर है। जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद वह बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं। शुक्रवार को सूर्यकुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाज़ी करते, रनिंग और एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा " जिस काम से सबसे ज़्यादा प्यार है, उसे करने के लिए अब इंतज़ार नहीं हो रहा।"। जानकारी के अनुसार, उन्होंने पिछले हफ्ते के आखिर से ही बल्लेबाज़ी अभ्यास शुरू कर दिया था।
View this post on Instagram
आईपीएल 2025 में फॉर्म रहा है कमाल का
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का हालिया फॉर्म भी गज़ब का रहा है। आईपीएल 2025 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 717 रन बनाए और टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर चुने गए। वह सीज़न के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे, सिर्फ साई सुदर्शन (759 रन) उनसे आगे थे।
एशिया कप में कप्तान के रूप में चुनौती
एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होगा। सूर्यकुमार यादव को रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद फुल-टाइम टी20 कप्तान बनाया गया और उनके नेतृत्व में अब तक टीम इंडिया ने 22 में से 17 मुकाबले जीते हैं। 83 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 38.2 की औसत और 167.07 के स्ट्राइक रेट से 2,598 रन बनाए हैं।
Read more: एशिया कप 2025 से पहले भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी पर लगा रेप का आरोप, एक को जाना पड़ा जेल!
Rishabh Pant: कब होगी ऋषभ पंत की वापसी? एशिया कप के बाद भी करना होगा लंबा इंतजार