Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव का फॉर्म वापस आने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। उन्होंने अपनी पिछली 23 टी20 पारियों में एक भी हाफ-सेंचुरी नहीं बनाई है, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2026, 7 फरवरी से शुरू हो रहा है।
खत्म नहीं हो रहीं भारत की मुश्किलें, कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर फ्लॉप; टी20 वर्ल्ड कप में कैसे पार लगेगी टीम इंडिया की नैया?
Suryakumar Yadav Form in T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। पिछली 23 टी20 इंटरनेशनल पारियों में उनका बैटिंग रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है।
हालांकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड अच्छा लगता है, लेकिन उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी हाफ सेंचुरी 466 दिन पहले बनाई थी। इससे टी20 वर्ल्ड कप में उनके परफॉर्मेंस को लेकर चिंता बढ़ गई है, जिससे टीम इंडिया के ट्रॉफी जीतने के चांस पर असर पड़ सकता है।
23 पारियों से सूखा है सूर्य का बल्ला
सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी चिंता उनकी कंसिस्टेंसी है। उन्होंने नवंबर 2024 से अब तक 23 इनिंग खेली हैं, लेकिन एक भी फिफ्टी नहीं बनाई है। उनकी आखिरी बड़ी इनिंग 75 रन की थी, जो उन्होंने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी। बुधवार, 21 जनवरी 2026 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच में भी सूर्य सिर्फ 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वह दौर जब दुनिया के टॉप बॉलर उन्हें बॉलिंग करने में हिचकिचाते थे, अब खत्म होता दिख रहा है। अब आम स्पिनर भी उन्हें आसानी से फंसा रहे हैं। उन्होंने अपनी पिछली 23 इनिंग में सिर्फ 246 रन बनाए हैं।
🚨🚨Suryakumar Yadav in his last 27 T20Is:
— Rajiv (@Rajiv1841) January 21, 2026
- 26, 8, 29, 8, 75, 21, 4, 1, 0, 12, 14, 0, 2, 7*, 47*, 0, 5, 12, 1, 39*, 1, 24, 20, 12, 5, 12, 5, 33
Average - 17
Sr - 137
- Shreyas Iyer who is a proven captain & clutch ICC player is sitting out. pic.twitter.com/seeziWSzmP
बतौर कप्तान Suryakumar Yadav के आंकड़े
इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 39 टी20 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी। इस दौरान भारत ने 28 मैच जीते और छह हारे। दो मैच टाई रहे और दो का कोई नतीजा नहीं निकला। सूर्यकुमार यादव का जीत प्रतिशत 71.79 है, जो कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन है।
वर्ल्ड कप में 'डिफेंडिंग चैंपियन' की साख दांव पर
भारत वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतर रहा है। घरेलू मैदान पर खिताब बचाने का दबाव और अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाने की चुनौती सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए दोहरी चुनौती है। ये उनका चौथा टी20 वर्ल्ड कप है, लेकिन कप्तान के तौर पर पहला। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि अगर सूर्य की फॉर्म वापस नहीं आई, तो टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में रनों की रफ्तार बनाए रखना नामुमकिन हो जाएगा।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन