Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को लेकर सामने आई खबर में बताया गया कि उन्होंने एशिया कप 2025 से पहले फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
Suryakumar Yadav: एशिय कप 2025 से पहले फिट हुए सूर्यकुमार यादव, क्या कप्तानी करना भी हुआ कंफर्म?

Suryakumar Yadav Clears Fitness Test Before Asia Cup 2025: भारत के टी20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को एशिया कप 2025 से पहले फिट घोषित कर दिया गया है। बेंगलुरु में स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CEO) ने सूर्या को फिट डिक्लेयर कर दिया है। अब सूर्या 19 अगस्त (मंगलवार) को एशिया कप के स्क्वॉड के लिए होने वाली मीटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट में BCCI के सूत्र के हवाले से कहा गया, "उन्होंने (सूर्यकुमार यादव) ने अपनी फिटनेस क्लियर कर ली है और अब एशिया कप में कप्तानी के लिए उपलब्ध हैं। कुछ दिन पहले वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मौजूद थे, जहां उन्होंने रिहैब किया और अब फिट घोषित कर दिए गए हैं। वह भारतीय टीम की सिलेक्शन मीटिंग में हिस्सा लेंगे।"
जून में Suryakumar Yadav ने दिया थी सर्जरी का अपडेट
बता दें कि इस साल जून में सूर्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी सर्जरी का अपडेट दिया था। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, "लाइफ अपडेट: राइट एब्डोमेन में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी हुई। स्मूथ सर्जरी के बाद शेयर करने के लिए आभारी हूं, रिकवरी के लिए तैयार हूं। वापसी का इंतजार नहीं कर सकता।"

09 सितंबर से होगी एशिया कप की शुरुआत
बताते चलें कि 2025 एशिया कप की शुरुआत 09 जून से होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक मुकाबले से नाखुश भी नजर आ रहे हैं।
आईपीएल 2025 में चला था सूर्या का बल्ला

गौरतलब है आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव 2025 के सीजन में शानदार फॉर्म में नजर आए थे। उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में 65.18 की औसत और 167.91 के स्ट्राइक रेट से 717 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले थे। ऐसे में सूर्या की फॉर्म को लेकर तो कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है।
Read more: 'खराब फॉर्म 5 साल...', इरफान पठान ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर खोला बड़ा राज
गिल, सिराज और जायसवाल बाहर... पूर्व भारतीय ने एशिया कप 2025 के लिए चुनी भारत की प्लेइंग 11