न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप से पहले रचा इतिहास

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के साथ सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तो दिया है। उन्होंने टी20 विश्व कप 2026 से पहले शानदार वापसी की है।

iconPublished: 31 Jan 2026, 11:43 PM
iconUpdated: 31 Jan 2026, 11:51 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इतिहास रच दिया।

पूरी सीरीज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए यादगार रही। बल्ले से लगातार रन निकलते रहे और कप्तानी में भी उन्होंने टीम को आक्रामक अंदाज में आगे बढ़ाया। इसी दमदार प्रदर्शन के दम पर सूर्यकुमार ने एक टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो इससे पहले विराट कोहली के नाम था।

Suryakumar Yadav ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

आखिरी टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस बड़े स्कोर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की भूमिका बेहद अहम रही। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों पर 63 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। मिडिल ओवर्स में उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की लय पूरी तरह बिगाड़ दी और रन रेट लगातार ऊंचा बना रहा।

Suryakumar Yadav completed back-to-back fifties, India vs New Zealand, 3rd T20I, Guwahati, January 25, 2026

एक टी20 सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन

इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पांच पारियों में कुल 242 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। इसके साथ ही वह एक टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन बनाए थे।

Suryakumar Yadav hits through the off side, India vs New Zealand, 5th T20I, Thiruvananthapuram, January 31, 2026

खराब फॉर्म से दमदार वापसी

सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने बल्ले से करारा जवाब दिया। इस सीरीज में उन्होंने 25 चौके और 14 छक्के लगाए, जो किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा रहे। दूसरे और तीसरे मुकाबले में उनकी नाबाद पारियों ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Read More: T20 World Cup 2026 से पहले पाकिस्तान की नई नौटंकी, किट लॉन्च प्रोग्राम किया कैंसिल; विश्व कप खेलने पर सस्पेंस बरकरार!

T20 WC 2026 से पहले इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर, दो बदलावों के साथ खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम; 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान