न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के साथ सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तो दिया है। उन्होंने टी20 विश्व कप 2026 से पहले शानदार वापसी की है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप से पहले रचा इतिहास
Table of Contents
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले इतिहास रच दिया।
पूरी सीरीज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए यादगार रही। बल्ले से लगातार रन निकलते रहे और कप्तानी में भी उन्होंने टीम को आक्रामक अंदाज में आगे बढ़ाया। इसी दमदार प्रदर्शन के दम पर सूर्यकुमार ने एक टी20 सीरीज में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो इससे पहले विराट कोहली के नाम था।
Suryakumar Yadav ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
आखिरी टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस बड़े स्कोर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की भूमिका बेहद अहम रही। उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों पर 63 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। मिडिल ओवर्स में उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की लय पूरी तरह बिगाड़ दी और रन रेट लगातार ऊंचा बना रहा।

एक टी20 सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन
इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पांच पारियों में कुल 242 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। इसके साथ ही वह एक टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 231 रन बनाए थे।

खराब फॉर्म से दमदार वापसी
सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की फॉर्म को लेकर सवाल उठ रहे थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने बल्ले से करारा जवाब दिया। इस सीरीज में उन्होंने 25 चौके और 14 छक्के लगाए, जो किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा रहे। दूसरे और तीसरे मुकाबले में उनकी नाबाद पारियों ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
T20 WC 2026 से पहले इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी