Suryakumar Yadav: 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। भारत यह मैच जीतने में कामयाब रहा। इसके अलावा, इस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
Suryakumar Yadav T20I Record: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बुधवार, 21 जनवरी को नागपुर के मैदान पर इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में मैदान पर उतरकर सूर्या ने पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।
ये ध्यान देने वाली बात है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत ने न सिर्फ पहला मैच 48 रनों से जीता, बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अब तक का सबसे बड़ा टी20 स्कोर भी बनाया।
बाबर का रिकॉर्ड ध्वस्त
ये मैच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इंटरनेशनल करियर में एक अहम पड़ाव था। अपना 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए, सूर्या ने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया। वह 100 टी20I मैच खेलने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। सूर्या ने यह कारनामा अपने डेब्यू के सिर्फ 1774 दिन बाद किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम था, जिन्होंने 2410 दिनों में अपने 100 मैच पूरे किए थे। इस तरह, सूर्या ने 636 दिनों के अंतर से यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। वो किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश के पहले खिलाड़ी भी बन गए, जिन्होंने 2000 दिनों के अंदर 100 टी20 इंटरनेशनल मैच पूरे किए।

पहले टी20 में Suryakumar Yadav की पारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन उन्होंने तेज पारी खेली। उन्होंने 22 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए।
IND vs NZ हाइलाइट्स
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने धीमी शुरुआत की, जब संजू सैमसन और ईशान किशन जल्दी आउट हुए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तीसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़ते हुए पारी संभाली। अंत में रिंकू सिंह ने 20 गेंदों पर 44 रन ठोककर स्कोर 238/7 तक पहुंचाया, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा टी20 स्कोर है। जवाब में न्यूजीलैंड 190/8 ही बना सका और भारत ने मुकाबला 48 रन से जीत लिया।
Read More Here:
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन