IND vs AUS: पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्या एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। गुरुवार यानी 23 अक्टूबर को कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित बुमराह, शिवम दुबे और तिलक वर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे।
IND vs AUS: कंगारूओं से पंगा लेने ऑस्ट्रेलिया पहुंची सूर्यकुमार यादव की टीम, कब से खेली जाएगी टी20 सीरीज?
Table of Contents
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने आखिरी पड़ाव की ओर आ गई है। वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल यानी 25 अक्टूबर को खेला जाएगा और उसके बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्या एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। गुरुवार यानी 23 अक्टूबर को कप्तान सूर्यकुमार यादव सहित बुमराह, शिवम दुबे और तिलक वर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए थे। वनडे सीरीज के बाद होने वाली टी20 सीरीज का शेड्यूल क्या है आइए जानते हैं-
IND vs AUS: गिल सहित 7 खिलाड़ी पहले से ऑस्ट्रेलिया में
भारत ने 29 अक्टूबर से कैनबरा में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गिल सहित इस टीम के सात सदस्य तीन वनडे मैचों के लिए दौरे के दल के रूप में पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। पिछले साल अमेरिका में हुए विश्व कप के सुपर 8 मुकाबले के बाद यह पहली बार होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने होंगे। उस समय, भारत ने 24 रनों से जीत दर्ज करके खिताब जीता था।
View this post on Instagram
IND vs AUS टी20 सीरीज का शेड्यूल
- 29 अक्टूबर: पहला टी20 मैच, मनुका ओवल, कैनबरा
- 31 अक्टूबर: दूसरा टी20 मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
- 2 नवंबर: तीसरा टी20 मैच, बेलेरिव ओवल, होबार्ट ओवल
- 6 नवंबर: चौथा टी20 मैच, बिल पिप्पल ओवल, गोल्ड कोस्ट
- 8 नवंबर: पांचवां टी20 मैच, द गाबा, ब्रिस्बेन
View this post on Instagram
भारत की टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.
Women's World Cup के सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी? जानें मैच की सारी डिटेल्स