Suryakumar Yadav Birthday: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव 14 सितंबर, रविवार यानी आज आपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी है।
Suryakumar Yadav: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बर्थडे और पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला; दुश्मनों का हराकर मनेगा जश्न?

Suryakumar Yadav Birthday And IND vs PAK 14 September: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर, रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला है। इसी दिन टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपना 35वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। सूर्या के बर्थडे का असल सेलिब्रेशन टीम इंडिया की जीत के बाद ही होगा।
टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दोनों ही टीमों के लिए एशिया कप का दूसरा मैच होगा। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से और पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया था।
35 साल के हुए भारतीय कप्तान Suryakumar Yadav
बता दें कि टीम इंडिया के 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से ही सूर्या भारत की टी20 टीम की कमान संभाल रहे हैं। आज सूर्या 35 साल के हो गए हैं। फैंस यही उम्मीद लगा रहे हैं वह अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर जन्मदिन को सेलिब्रेट करें।

भारत-पाक मैच को लेकर फैंस के मिक्स्ड रिएक्शन
इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर फैंस के काफी मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद तमाम फैंस इस मुकाबले को लेकर बायकॉट करते भी दिख रहे हैं। हालांकि कई फैंस मुकाबले को लेकर भी उत्साहित भी दिख रहे हैं।

एशिया कप के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर) अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद, हुसैन तलत, हसन अली, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा।
'सब कुछ भूल जाओ...' IND vs PAK मैच पर वसीम अकरम का बड़ा बयान, मैच बायकॉट के बीच टीम को दी सलाह