Suresh Raina on Pakistan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद सुरेश रैना ने उनके जख्मों पर नमक छिड़क दिया।
WCL 2025 में पाकिस्तान की हार पर सुरेश रैना ने छिड़का नमक, कहा- 'हम होते तो कुचल देते लेकिन...

Suresh Raina on Pakistan Cricket: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का फाइनल एकतरफा अंदाज में खत्म हुआ, जहां साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 9 विकेट से रौंदते हुए खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शरजील खान के दमदार अर्धशतक की मदद से 195 रन बनाए, लेकिन एबी डिविलियर्स के बल्ले से निकली नाबाद 120 रनों की तूफानी पारी ने इस लक्ष्य को बेमानी कर दिया।
मैच के बाद जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीकी कप्तान की पारी की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व स्टार सुरेश रैना (Suresh Raina) का बयान सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। रैना ने पाकिस्तान की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि अगर इंडिया चैंपियंस खेलती, तो पाकिस्तान को बुरी तरह कुचल देती।
Suresh Raina का पाकिस्तान पर तीखा तंज
साउथ अफ्रीका से पाकिस्तान की करारी शिकस्त के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए कहा,"AB de Villiers ने फाइनल में क्या लाजवाब पारी खेली, पूरी तरह से धमाल मचा दिया। अगर हम खेलते, तो हम भी उन्हें कुचल देते, लेकिन हमने अपने देश को हर चीज से ऊपर रखा। ईजमाईट्रिप और निशांत पिट्टी को पूरा सम्मान जो अडिग रहे और उनसे जुड़े किसी भी मैच का समर्थन नहीं किया।"
What a knock by @ABdeVilliers17 in the final, absolutely smashed it
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) August 2, 2025
Had we played, we would’ve crushed them too, but we chose our nation above everything else.
Full respect to @EaseMyTrip and @nishantpitti for standing firm and not supporting any match involving them. That’s…
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से खेलने से किया इनकार
दरअसल, इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। टीम ने पहले लीग मैच और फिर सेमीफाइनल का भी बहिष्कार किया था। यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया था। रैना का बयान इसी फैसले की सराहना करते हुए आया है, जो अब भारत के क्रिकेट फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है।
Read More Here:
IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर