Suresh Raina: सुरेश रैना ने दुनिया के सबसे 'अंडररेटेड' बल्लेबाज का नाम बताया। रैना ने झारखंड से आने वाले खिलाड़ी का नाम लेकर सभी को चौंका दिया।
सुरेश रैना ने बताया दुनिया के सबसे 'अंडररेटेड' बल्लेबाज का नाम, झारखंड से है ताल्लुक; जानकर चौंक जाएंगे आप

Suresh Raina On World's Most Underrated Batter: भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने दुनिया के सबसे 'अंडररेटेड' बल्लेबाज को लेकर बात की। रैना ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया, उसका ताल्लुक झारखंड है। बताते चलें कि रैना ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया है, उसे मौजूदा वक्त में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से नजरअंदाज किया जा रहा है।
शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर सुरेश रैना ने दुनिया के सबसे 'अंडररेटेड' बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन का नाम लिया, जो झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 27 वर्षीय किशन बीते कुछ वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

BCCI ईशान किशन को कर रही इग्नोर
बता दें कि ईशान किशन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर, 2023 में खेला था। धीरे-धीरे उन्हें टीम इंडिया से बाहर हुए 2 साल का वक्त होने वाला है। ईशान को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि उनकी टीम इंडिया में कब वापसी होती है।
टीम इंडिया में क्यों नहीं मिल रही जगह?
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ईशान ने घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद से ही उन्हें टीम से बाहर रहने की समस्या का सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि ईशान के टीम इंडिया से बाहर रहने की कोई पुख्ता और आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं ईशान किशन
गौरतलब है कि ईशान किशन टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 3 पारियों में ईशान ने 78 रन स्कोर किए।
इसके अलावा वनडे की 24 पारियों में उन्होंने 42.40 की औसत से 933 रन बनाए, जिसमें 1 दोहरा शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 32 पारियों में भारतीय बल्लेबाज ने 25.67 की औसत और 124.37 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं।
चेतेश्वर पुजारा को मिला PM मोदी का लेटर, 'टेस्ट क्रिकेट' पर कही दिल जीतने वाली बात