Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तानी की वनडे कप्तानी से हटा दिया गया। अब टीम के पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि फिलिस्तीन को सपोर्ट करना रिजवान को महंगा पड़ा।
फिलिस्तीन का सपोर्ट पड़ा महंगा? तो इस वजह से छिनी मोहम्मद रिजवान की कप्तानी, पाकिस्तान क्रिकेट का खुला राज

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट में कप्तानी के रूप में बड़ा बदलाव हुआ। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया। रिजवान की जगह तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को वनडे में ग्रीन टीम की कमान सौंपी गई। रिजवान को अचानक कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया, जिसके बाद लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए।
अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने बताया कि आखिर क्यों अचानक रिजवान से कप्तानी की जिम्मेदारी छीन ली गई। उन्होंने बताया कि रिजवान का फिलिस्तीन को सपोर्ट करना काफी महंगा पड़ गया। इसके अलावा ड्रेसिंग रूम में इस्लामिक माहौल भी कोच को कुछ खास पसंद नहीं था।
फिलिस्तीन का सपोर्ट पड़ा महंगा (Mohammad Rizwan)
राशिद लतीफ ने रिजवान को कप्तानी से हटाए जाने पर कहा, "उन्होंने फिलिस्तीन का झण्डा क्या उठा लिया, तो क्या उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। माहौल ऐसा बन गया है कि आप इस्लामिक देश में गैर-इस्लामिक क्रिकेट कप्तान बनाएं।"

ड्रेसिंग रूम में इस्लामिक कल्चर (Mohammad Rizwan)
राशिद लतीफ ने दावा किया कि ड्रेसिंग रूम में इस्लामिक कल्चर कोच माइक हेसन को ज्यादा कुछ खास पसंद नहीं था। लतीफ ने बताया, "इस निर्यण के पीछे माइक हेसन का हाथ है। ठीक है ना? उनकी 5-6 लोगों की टीम है, उन्हें यह कल्चर पसंद नहीं। ड्रेसिंग रूम में आखिर कल्चर को कैसा रोका जा सकता है। इंजमाम उल हक, सईद अनवर और सकलैन मुश्ताक जब टीम में थे, तो हमें इन चीजों से कभी कोई फर्क नहीं पड़ता था।"

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया पहला टेस्ट (Mohammad Rizwan)
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में 93 रनों से जीत दर्ज की थी। लाहौर में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान का दबदबा देखने को मिला था। अब टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
IND vs AUS: एडिलेड वनडे से पहले विराट कोहली ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, VIDEO हो रहा वायरल