सुपर संडे पर भारतीय क्रिकेट का डबल डोज देखने को मिलेगा। जहां एक ओर अभिषेक शर्मा एशिया कप में पाकिस्तान पर टूटेंगे, वहीं दूसरी ओर आयुष म्हात्रे की अगुआई में अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज करेगी।
Super Sunday: क्रिकेट का डबल डोज, एक ओर अभिषेक शर्मा छुड़ाएंगे पाकिस्तानियों के छक्के; दूसरी ओर वैभव सूर्यवंशी का बल्ला उगलेगा आग

Super Sunday for Fans: एशिया कप 2025 में जहां टीम इंडिया सुपर संडे पर पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज भिड़ंत के लिए तैयार है, वहीं भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी मैदान पर धमाल मचाने उतरेगा। भारतीय अंडर-19 टीम 21 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज करने जा रही है।
इस सीरीज में कप्तान आयुष म्हात्रे के नेतृत्व में टीम इंडिया सबसे पहले तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेलेगी और एक बार फिर सबकी निगाहें तूफानी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी।पिछले एक साल से इंडिया अंडर-19 टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया इस दौरे पर टीम इंडिया यूथ वनडे सीरीज के अलावा दो यूथ टेस्ट मैच भी खेलेगी।
Super Sunday: यूथ वनडे सीरीज से होगा आगाज
भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच तीनों वनडे मुकाबले नॉर्थ्स में खेले जाएंगे। पहला मैच 21 सितंबर, दूसरा 24 सितंबर और तीसरा 26 सितंबर को होगा। तीनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और टॉस 9:30 बजे होगा। इसके बाद 30 सितंबर से यूथ टेस्ट सीरीज का आगाज होगा, जिसमें पहला टेस्ट नॉर्थ्स और दूसरा टेस्ट 7 अक्टूबर से मैके में खेला जाएगा।
स्क्वाड पर सबकी नजर
बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए पहले ही स्क्वाड का एलान कर दिया था। आयुष म्हात्रे को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी। उनके अलावा उप-कप्तान विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, और आरएस अंबरीश जैसे खिलाड़ी भी अहम भूमिका निभाने को तैयार हैं। कुल मिलाकर, सुपर संडे भारतीय क्रिकेट के लिए डबल डोज लेकर आने वाला है—एक ओर टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी, तो दूसरी ओर अंडर-19 टीम का जज़्बा और जुनून ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दिखाई देगा।