KL Rahul: भारत ने पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किए गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया। फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने अपने करोड़ों फैंस को ये बड़ी खुशी दी। उनकी इस उपलब्धि में केएल राहुल (KL Rahul) का खास योगदान रहा। विकेटकीपर बैटर ने आखिर में उतरकर न केवल अपनी टीम को मुश्किलों से निकाला, बल्कि जीत की दहलीज तक भी पहुंचाया।
"राहुल की..." KL Rahul के आलोचकों पर सुनिल शेट्टी का कड़ा प्रहार, सोशल मीडिया के जरिए दिया ये खास संदेश

KL Rahul: भारत ने पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किए गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया। फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया ने अपने करोड़ों फैंस को ये बड़ी खुशी दी। उनकी इस उपलब्धि में केएल राहुल (KL Rahul) का खास योगदान रहा। विकेटकीपर बैटर ने आखिर में उतरकर न केवल अपनी टीम को मुश्किलों से निकाला, बल्कि जीत की दहलीज तक भी पहुंचाया।
मैच के बाद केएल के ससुर और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनिल शेट्टी ने सोशल मीडिया के जरिए एक खास संदेश दिया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
KL Rahul के ससुर जी ने सोशल मीडिया पर दिया बड़ा रिएक्शन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जब शुरु हुआ था, तब केएल राहुल (KL Rahul) के ऊपर लगातार सवाल उठ रहे थे। दरअसल 32 वर्षीय खिलाड़ी को ऋषभ पंत के ऊपर तरजीह मिली। केएल ने टूर्नामेंट के सभी मुकाबले खेले। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने चयन को बखूबी साबित करते हुए आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।
5 मैचों में कर्नाटक के खिलाड़ी के बल्ले से कुल 140 रन निकले। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 41, न्यूजीलैंड के खिलाफ 23, ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल 42 और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में 33 गेंदों पर 34 बहुमूल्य रन बनाए।
टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने में न सिर्फ केएल राहुल (KL Rahul) की बैटिंग बल्कि उनकी विकेटकीपिंग को भी श्रेय जाता है। पांच मैचों में उन्होंने 5 कैच और एक स्टंपिंग समेत कुल 6 शिकार किए। इंडियन क्रिकेट टीम की जीत के बाद केएल के ससुर और बॉलीवुड अभिनेता सुनिल शेट्टी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर एक खास पोस्ट डाला।
केएल राहुल की तस्वीर लगाकर हेरा फेरी के एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "भारत की इच्चा, राहुल का कमांड।"
यहां देखें ट्वीट:
🇮🇳 INDIA’S WISH !!!! Rahul’s COMMAND …… pic.twitter.com/SbllRkbUgP
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) March 9, 2025
Read More Here: