बॉलीवुड एक्टर और केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 के मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है।
‘क्रिकेटरों के ऊपर इल्जाम...’, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले केएल राहुल से ससुर सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा बयान

Sunil Shetty on IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, जहां यह हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर लंबे समय से विवाद जारी है और कई फैंस इसे रद्द करने या बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
इसी को लेकर पूरे देश में लगातार चर्चा हो रही है और हर कोई अपनी राय रख रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के ससुर और मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह लोगों की व्यक्तिगत पसंद है कि उन्हें मुकाबला (IND vs PAK) देखना है या नहीं, लेकिन खिलाड़ियों को निशाना बनाना गलत है, क्योंकि खेलना उनका काम है।
IND vs PAK: सुनील शेट्टी ने क्या कहा?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप 2025 के मुकाबले से पहले सुनील शेट्टी ने एएनआई से बात करते हुए कहा “ये एक वर्ल्ड स्पोर्टिंग बॉडी है। उन्हें अपने नियम और रेगुलेशन के हिसाब से चलना ही होगा क्योंकि इसमें सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि कई और खेल और हज़ारों खिलाड़ी जुड़े हुए हैं। भारतीय होने के नाते ये पूरी तरह हमारा व्यक्तिगत फैसला है कि हमें ये देखना है या नहीं देखना है।”
#WATCH | Delhi: On India Vs Pakistan Asia Cup 2025 match, Actor Suniel Shetty says, "It's a world sporting body. They have to abide by those rules and regulations because there are a lot of other sports and a lot of athletes who are involved in them. As Indians, I think that is… pic.twitter.com/cKHHVkyWi1
— ANI (@ANI) September 14, 2025
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा “जाना है या नहीं जाना है, ये फैसला भारत को लेना है। लेकिन आप खिलाड़ियों को इसके लिए दोषी नहीं ठहरा सकते, क्योंकि वो खिलाड़ी हैं और उनका काम देश का प्रतिनिधित्व करना है। मेरा मानना है कि ये फैसला हमें खुद लेना होगा। अगर मैं नहीं देखना चाहता तो मैं नहीं देखूंगा, ये आप पर निर्भर करता है कि आप क्या करना चाहते हैं। ये बीसीसीआई के हाथ में नहीं है, ये एक वर्ल्ड स्पोर्टिंग बॉडी का मामला है और इसमें किसी को दोष देना ठीक नहीं है।”

IND vs PAK: दोनों टीमें जीत के साथ उतरेगी मैदान पर
भारत और पाकिस्तान इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रही हैं। भारत ने जनवरी से अब तक कोई भी टी20 मुकाबला नहीं खेला था, लेकिन एशिया कप के अपने पहले मैच में उन्होंने यूएई को हराकर शानदार जीत दर्ज की। वहीं पाकिस्तान ने भी ओमान के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट की दमदार शुरुआत की है।
Read More Here:
IND vs PAK मैच में ये होगी प्लेइंग 11! अर्शदीप सिंह और हारिस रऊफ को मिलेगा मौका?
IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?