Rishabh Pant को 'स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड' कहने वाले सुनील गावस्कर के बदले सुर, शतकवीर की तारीफ करते हुए कह डाली ये बड़ी बात

Rishabh Pant Century: ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में ऐतिहासिक शतक जड़ते हुए शानदार बल्लेबाजी की। उनकी बल्लेबाजी देख सुनील गावस्कर ने भी अपने तेवर बदल लिए।

iconPublished: 21 Jun 2025, 06:25 PM
iconUpdated: 21 Jun 2025, 11:34 PM

Sunil Gavaskar on Rishabh Pant Century: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार शतक जड़ते हुए सभी भारतीय फैंस का दिन बना दिया। उन्होंने अपने स्वाभाविक आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का 7वां शतक पूरा किया।

इस पारी के साथ ऋषभ पंत ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए, लेकिन जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वह था उनका अनोखा जश्न। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत की लाइव टीवी पर तीखी आलोचना करने वाले सुनील गावस्कर इस शतक के बाद उनकी तारीफ करते नजर आए, और उनका लहजा पूरी तरह बदल गया।

सुनील गावस्कर के बदले सुर

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान 2023 में ऋषभ पंत एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए थे, तब सुनील गावस्कर ने लाइव टीवी पर उनको जमकर लताड़ा था। उन्होंने कमेंट्री के दौरान पंत को" स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड" कह डाला था। इस घचना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल पलट गई। जैसे ही ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया, गावस्कर का रिएक्शन भी बदल गया। लाइव कॉमेंट्री में उन्होंने पंत की तारीफ करते हुए तीन बार कहा Superb, superb, superb (शानदार, शानदार, शानदार )। सुनील गावस्कर का बदला हुआ तेवर इस वक्त काफी चर्चा में है।

ऋषभ पंत बने सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज

यह ऋषभ पंत का टेस्ट करियर का सातवां शतक था, और इसी के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनके नाम 6 टेस्ट शतक थे। पंत अब भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस सूची में वृद्धिमान साहा तीसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम 3 शतक दर्ज हैं।

Rishabh Pant acknowledges his ton, England vs India, 1st Test, Leeds, Day 2, June 21, 2025

डिविलियर्स-संगकारा के क्लब में पंत की एंट्री

पंत अब एबी डिविलियर्स, कुमार संगकारा, मैट प्रायर और बीजे वाटलिंग के साथ संयुक्त रूप से टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे अधिक शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन चुके हैं। इनसे आगे सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट (12 शतक), एंडी फ्लावर (12) और लेस एम्स (8) हैं।


Read also: इसे कहते हैं जुनून... हाथों में आ गया था क्रैम्प, दर्द से था हाल-बेहाल पर नहीं रुके यशस्वी जायसवाल, हेडिंग्ले में जड़ा खूबसूरत शतक

Follow Us Google News