IND vs WI Test: दिल्ली टेस्ट में बुरे फंसे सुनील गावस्कर, कमेंट्री के दौरान उड़ाया इस खिलाड़ी का मजाक; फैंस का फूटा गुस्सा

Sunil Gavaskar Comment: सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज टेविन इमलाच पर लाइव मैच में भद्दा कमेंट कर दिया। गावस्कर का भद्दा कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

iconPublished: 10 Oct 2025, 05:08 PM
iconUpdated: 10 Oct 2025, 05:10 PM

Sunil Gavaskar Comment On Tevin Imlach: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) लाइव मैच में विवादित बयान देकर बुरा फंस गए। शुक्रवार (10 अक्टूबर) से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसी मैच में कॉमेंट्री करते वक्त गावस्कर ने 'तोतला' बोलकर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी का मजाक उड़ाया।

मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए टेविन इमलाच विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कैरेबियन खिलाड़ी के नाम पर गावस्कर ने उनके साथ कॉमेंट्री कर रहे वेस्टइंडीज के दिग्गज इयान बिशप से सवाल पूछते हुए कहा कि टेविन का नाम रखने वाले कहीं 'तोतले' तो नहीं थे?

क्या बोले Sunil Gavaskar?

कॉमेंट्री के दौरान दिग्गज गावस्कर ने इयान बिशप से पूछा, "हे बिशप, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या 'टेविन' वेस्टइंडीज में अजीब नाम है? टेविन इमलाच (हंसते हुए)। क्या आपको वाकई में पता है कि जिन लोगों ने इस खिलाड़ी का नाम रखा वो तोतले नहीं थे? जैसा हम इंडिया में बोलते हैं। शायद वो केविन नाम रखना चाहते थे।"

गावस्कर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से इधर-उधर फैल रहा है। इसी के साथ लोग इस पर भद्दे बयान पर गावस्कर की आलोचना भी कर रहे हैं।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर भी उठाया सवाल (Sunil Gavaskar)

इसके अलावा सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के बॉलिंग अटैक पर भी सवाल खड़ा किया। उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान इयान बिशप से पूछा कि आखिर क्यों कैरेबियाई गेंदबाजों ने नई गेंद के साथ बाउंसर नहीं डाली?

पहले दिन मजबूत स्थिति में भारत

दिल्ली टेस्ट का पहला दिन समाप्त होने पर भारतीय टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दी। टीम इंडिया ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 173 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ कप्तान शुभमन गिल 20 रन पर नाबाद हैं।

Read more: IND vs WI 2nd Test Day 1 Stumps: यशस्वी जायसवाल का जवाब नहीं, साई सुदर्शन शतक से चूके; पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 318/2

IND vs AUS ODI: रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कसी कमर, प्रैक्टिस सेशन में जड़े गगनचुंबी छक्के; VIDEO वायरल

Asia Cup Trophy: ना पाकिस्तान ना भारत... इस देश में रखी है चैंपियंस ट्रॉफी, जिद पर अड़े नकवी, BCCI के सामने रखी ये शर्त