‘मैदान में अगर...’ पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को चताया

IND vs PAK: एशिया कप 2025 फाइनल से पहले सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को चेताया है। उन्होंने कहा कि भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी मजबूत है, लेकिन अगर फील्डिंग में कैच छूटे या मिसफील्ड हुई तो पाकिस्तान के खिलाफ खिताब हाथ से फिसल सकता है।

iconPublished: 27 Sep 2025, 11:52 PM
iconUpdated: 27 Sep 2025, 11:59 PM

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 का महामुकाबला अब बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है। 41 साल के टूर्नामेंट इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी जंग में आमने-सामने होंगी। इस मैच को लेकर न सिर्फ दोनों देशों में बल्कि पूरी दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों का जोश आसमान पर है। टीम इंडिया अब तक अपराजित रहते हुए फाइनल में पहुंची है, जबकि पाकिस्तान को टूर्नामेंट में मिली दोनों हारें भारत के हाथों आई हैं।

फाइनल से पहले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है। गावस्कर ने कहा कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तो कोई कमी नजर नहीं आती, लेकिन अगर फील्डिंग के दौरान कैच छूटे या मिसफील्ड हुई तो पाकिस्तान जैसे बड़े मैच में भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने साफ कहा कि “मैदान में अगर भारतीय टीम ने यही गलती दोहराई तो खिताब हाथ से फिसल भी सकता है।”

IND vs PAK: सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले इस हाई-वोल्टेज फाइनल पर गावस्कर ने आज तक से बातचीत में कहा, “मेरे हिसाब से टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी मजबूत है। लेकिन फील्डिंग में लगातार कैच छूट रहे हैं और मिसफील्ड भी देखने को मिल रही है। अगर फाइनल में ये गलती हुई तो बड़ी तकलीफ हो सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे मौकों पर मैच का पूरा रुख बदल जाता है।”

Jasprit Bumrah struck with his second ball, India vs Bangladesh, Super Fours, Asia Cup, Dubai, September 24, 2025

IND vs PAK: दो बार मात दे चुकी है पाकिस्तान को भारत

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को अब तक दो बार मात दी है। पहले ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की थी और फिर सुपर-4 में भी अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इतिहास रचते हुए नौवीं बार एशिया कप जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर, सलमान आगा की कप्तानी में पाकिस्तान भले कमजोर नजर आ रहा हो, लेकिन टी20 क्रिकेट में अगर एक टीम का दिन अच्छा रहा तो कुछ भी संभव है।

READ MORE HERE:

एशिया कप 2025 फाइनल से पहले नहीं होगा कप्तानों का फोटोशूट, भारत-पाक कप्तान नहीं मिलाएंगे हाथ

‘वें जरूरी है…’ रवि अश्विन ने इस भारतीय खिलाड़ी को किया बैक, बोले फाइनल में होना जरूरी