'जब देश के लिए खेलते हैं...', पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उड़ाई वर्कलोड मैनेजमेंट की धज्जियां, कह डाली बड़ी बात

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई रोमांचक टेस्ट सीरीज के बाद, 'वर्कलोड मैनेजमेंट' पर बहस एक बार फिर तेज हो गई है। इस बीच सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस पर अपनी बेबाक राय दी है।

iconPublished: 05 Aug 2025, 02:57 PM
iconUpdated: 05 Aug 2025, 02:58 PM

Sunil Gavaskar on Workload Management: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद एक बार फिर एक मुद्दे पर बहस शुरू हो गई है। दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने क्रिकेट में "वर्कलोड मैनेजमेंट" पर बढ़ती बहस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट की डिक्शनरी से इस शब्द को हटाने की वकालत की और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन का उदाहरण देते हुए बड़ी बात कही।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। जिसमें मोहम्मद सिराज उन खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने सभी पांच मैचों में हिस्सा लिया था। जबकि जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत केवल तीन मैच ही खेलने को मिले थे।

वर्कलोड पर सुनील गावस्कर का बयान

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, "वर्कलोड केवल मानसिक बात है, न कि शारीरिक।" उन्होंने मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज ने पांचों टेस्ट मैचों में लगातार गेंदबाजी की और कप्तान की जरूरत के हिसाब से छह से आठ ओवर के स्पेल फेंके। सिराज के इस जज्बे ने यह साबित कर दिया कि जब आप देश के लिए खेलते हैं, तो थकान या चोट की परवाह नहीं करते।

Mohammed Siraj

गावस्कर ने गंभीर पर साधा निशाना

सुनील गावस्कर का यह बयान हेड कोच गौतम गंभीर के उस फैसले पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पांचवें टेस्ट से आराम देने का निर्णय लिया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, "अगर हमारे देश के जवान सर्दी-गर्मी में सीमा पर तैनात रह सकते हैं, तो खिलाड़ी भी मैदान पर अपना सौ प्रतिशत दे सकते हैं। क्या कोई जवान ठंड की शिकायत करता है?"

Jasprit Bumrah To Be Replaced by Arshdeep Singh for IND vs ENG Birmingham Test anderson tendulkar trophy 2025

Sunil Gavaskar ने पंत का दिया उदाहरण

सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत का उदाहरण भी दिया, जिन्होंने उंगली में चोट के बावजूद बल्लेबाजी की। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का कहना है कि यही जुनून खिलाड़ी को महान बनाता है। उन्होंने कहा, "गेंदबाज मैच जिताते हैं, लेकिन रन बनाना भी जरूरी है। जिन दो मैचों में भारत हारा, उनमें रन नहीं बने। लेकिन सिराज ने पूरे मन से गेंदबाजी की और काम के बोझ का बहाना हमेशा के लिए खत्म कर दिया।"

Read More Here:

ओवल टेस्ट में जीत के बाद क्या बोले कप्तान शुभमन गिल? एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज से क्या सीखा; इसका भी किया खुलासा

सीरीज का नाम Anderson-Tendulkar Trophy, लेकिन प्रेजेंटेशन से दोनों दिग्गज से नदारद; रोमांचक जीत के बाद ECB ने साधी चुप्पी

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में दिखा गजब का जज्बा... टूटे पैर के साथ उतरे थे ऋषभ पंत; अब टूटा हाथ लेकर बल्लेबाजी के लिए आए क्रिस वोक्स

पाकिस्तानी अंपायर के फैसले पर Mohammed Siraj ने दिखाया अलग अंदाज, जो रूट को नॉटआउट देने पर बजाई तालियां; VIDEO

Follow Us Google News