न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की वर्ल्ड कप तैयारियों पर सुनील गावस्कर ने संतोष जताया है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का रोडमैप तैयार, सुनील गावस्कर ने बताई अहम रणनीति
Table of Contents
टी20 वर्ल्ड कप के आगाज से पहले टीम इंडिया ने अपनी तैयारियों का मजबूत संकेत दे दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेकर भारतीय टीम ने यह साफ कर दिया है कि खिताब के बचाव को लेकर उसकी सोच और रणनीति बिल्कुल स्पष्ट है। मौजूदा फॉर्म, टीम संयोजन और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास वर्ल्ड कप से पहले भारत के पक्ष में माहौल बना रहा है।
इस सीरीज में भारत के प्रदर्शन पर दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी है। हालांकि गावस्कर टीम (Team India) की तैयारी से संतुष्ट नजर आए, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज को सिर्फ अभ्यास के तौर पर देखा जाना चाहिए। उनके मुताबिक, असली चुनौती सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में होगी, जहां भारत को बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरना है।
Team India: सीरीज ने जगाई भूख, असली परीक्षा वर्ल्ड कप में
गुवाहाटी में मिली आठ विकेट की शानदार जीत के बाद सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “यह सीरीज भूख जगाने वाली है। असली काम तो सात फरवरी से शुरू होगा। वर्ल्ड कप खिताब बचाने का दबाव जरूर होगा, लेकिन टीम (Team India) जिस तरह तैयारी कर रही है, उससे भरोसा बढ़ता है।” गावस्कर के अनुसार, खिलाड़ी हर पहलू पर काम कर रहे हैं और कोई भी चीज हल्के में नहीं ली जा रही।

Team India की गहराई बनी सबसे बड़ी ताकत
गावस्कर ने भारतीय टीम (Team India) की गहराई को उसकी सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि निचले क्रम के बल्लेबाजों को ज्यादा मौके न मिलने के बावजूद भारत लगातार जीत दर्ज कर रहा है। रिंकू सिंह और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी दो मैचों में बल्लेबाजी के लिए उतरे बिना ही टीम को जीत दिला रही है, जो टीम के संतुलन और आत्मविश्वास को दर्शाता है।
अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी पर खास टिप्पणी
गुवाहाटी टी20 में अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़कर नया इतिहास रचा। यह टी20 इंटरनेशनल में किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इस पारी पर गावस्कर ने कहा, “दो ओवर में फिफ्टी बनाना बेहद मुश्किल है। ऐसे रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होता, लेकिन अभिषेक ने दिखाया है कि वह ऐसा कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अभिषेक लगातार 17 और 14 गेंदों में अर्धशतक बनाकर रिकॉर्ड के करीब पहुंच रहे हैं।

युवराज सिंह के लिए भी गर्व का पल
गावस्कर ने यह भी कहा कि इस उपलब्धि से सबसे ज्यादा खुशी युवराज सिंह को होगी, क्योंकि अभिषेक शर्मा उन्हीं से कोचिंग ले रहे हैं। कुल मिलाकर, गावस्कर की नजर में टीम इंडिया सही दिशा में आगे बढ़ रही है और अगर यही फोकस बरकरार रहा, तो टी20 वर्ल्ड कप में खिताब बचाने की उम्मीद और मजबूत हो जाएगी।
Read More Here:
ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला
रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?