‘उन्हें रिजर्व में तो नहीं…’ संजू सैमसन के समर्थन में उतरे सुनील गावस्कर, बढ़ाई सूर्यकुमार-गंभीर की टेंशन

Sanju Samson: एशिया कप स्क्वाड में शुभमन गिल की वापसी के बाद प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन की जगह पर संशय बना हुआ है। इसी बीच पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर उनके समर्थन में सामने आए हैं।

iconPublished: 06 Sep 2025, 09:04 AM
iconUpdated: 06 Sep 2025, 09:12 AM

Sunil Gavaskar backs Sanju Samson: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बहस तेज हो गई है। भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस बार सेलेक्शन कमिटी और मैनेजमेंट को चेतावनी देते हुए साफ कहा है कि संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को 15 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल करने के बाद रिजर्व में बैठाना किसी भी सूरत में सही फैसला नहीं होगा।

गावस्कर का मानना है कि जब टीम में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज ओपनिंग कर सकते हैं, तो सैमसन को सीधे नंबर 3 पर बैटिंग का मौका देना चाहिए। इस बयान के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है क्योंकि पहले से ही मिडल आर्डर में जगह बनाना चुनौतीपूर्ण है।

गावस्कर का बड़ा बयान

गावस्कर ने मीडिया से बातचीत में कहा "अगर आप संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे खिलाड़ी को मुख्य टीम में लेते हैं तो उसे रिज़र्व में नहीं छोड़ा जा सकता है। किसी भी सेलेक्शन कमिटी के लिए यह बढ़िया सिरदर्द है कि आपके पास दो सक्षम बल्लेबाज हैं। सैमसन (Sanju Samson) नंबर तीन पर खेल सकते हैं और जरूरत पड़ने पर फिनिशर भी बन सकते हैं। वहीं, जितेश शर्मा ने भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास कई विकल्प हैं, लेकिन सैमसन को रिजर्व में रखना गलत होगा।"

Sanju Samson prepares for the T20I series against England, Kolkata, January 21, 2025

Sanju Samson को कम से कम दो मैच मिलने का दावा

गावस्कर ने आगे कहा कि सैमसन (Sanju Samson) को ज्यादा नहीं तो कम से कम दो मैच जरूर खेलने को मिलेंगे। उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि शुरुआती दो मैचों में शायद जितेश शर्मा को तरजीह दी जाए, लेकिन आगे का टूर्नामेंट सैमसन की फॉर्म पर निर्भर करेगा।"

It was an evening of joy for Sanju Samson, India vs Bangladesh, 3rd T20I, Hyderabad, October 12, 2024

मिडल ऑर्डर की पहेली

हाल के सालों में भारत की टी20 टीम में तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर 3 और 4 पर बल्लेबाजी करते रहे हैं। ऐसे में सैमसन के लिए जगह कैसे बनेगी, इस पर गावस्कर ने सुझाव दिया कि उन्हें तीसरे नंबर पर खिलाकर तिलक को पांच या छह नंबर पर उतारा जा सकता है। वहीं, हार्दिक पंड्या के होने से बैटिंग ऑर्डर और भी लचीला हो जाता है।

Read More Here:

मिशन एशिया कप के लिए टीम इंडिया तैयार! दुबई लैंड हुई सूर्यकुमार यादव की पलटन, इस दिन से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; VIDEO

एशिया कप 2025 के लिए UAE ने किया 17 सदस्‍यीय टीम का एलान, 31 वर्षय पाकिस्तानी करेगा टीम की अगुवाई

Follow Us Google News