Kuldeep Yadav: कब शादी कर रहे हैं कुलदीप यादव? स्टार स्पिनर ने खुद ही कर दिया खुलासा; फैंस का टूटा दिल

Kuldeep Yadav Wedding: कुलदीप ने पूरी सीरीज में कुल 9 विकेट चटकाए। मैच खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर ने कुलदीप से पूछा कि वो शादी कब करेंगे? इस सवाल पर कुलदीप यादव ने जो जवाब दिया उससे फैंस का दिल टूट सकता है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 08 Dec 2025, 03:53 PM
iconUpdated: 08 Dec 2025, 04:11 PM

Kuldeep Yadav Wedding: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज 2-1 से अपने कब्जे में की। तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने मेहमान टीम को 9 विकेट से हराया। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कहर ढाया। हालांकि, मैच के बाद सुनील गावस्कर का एक सवाल चर्चा का विषय बन गया।

तीसरे मैच में कुलदीप यादव ने एक बार फिर लीड स्पिनर की भूमिका निभाई। कुलदीप ने 10 ओवर में एक मेडन और 41 रन देते हुए कुल चार विकेट चटकाए। कुलदीप ने पूरी सीरीज में कुल 9 विकेट चटकाए। मैच खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर ने कुलदीप से पूछा कि वो शादी कब करेंगे? इस सवाल पर कुलदीप यादव ने जो जवाब दिया उससे फैंस का दिल टूट सकता है।

कब शादी करेंगे Kuldeep Yadav?

सीरीज जीतने के बाद कुलदीप यादव स्टार स्पोर्ट्स से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया। गावस्कर ने पूछा, ये कानपुरिया ये बताओ की शादी कब कर रहे हो।' इस सवाल पर कुलदीप पहले शरमा गए। फिर हंसते हुए बोले कि 'अगले साल हो जाएगी।' हालांकि, उन्होंने यह नहीं बता कि अगले साल किस महीने में वह शादी करेंगे।

Kuldeep Yadav Wedding
Kuldeep Yadav Wedding

दो बार टल चुकी है Kuldeep Yadav की शादी

आपको बता दें कि 4 जून को लखनऊ में आयोजित एक समारोह में कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की थी। आईपीएल के देर से खत्म होने के चलते 29 जून को होने वाली शादी के कार्यक्रम को पीछे करना पड़ा। फिर खबर आई की वह इस साल के अंत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

Kuldeep Yadav Wedding

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे टी20 सीरीज

टेस्ट सीरीज के बीच खबर आई थी कि कुलदीप ने शादी की छुट्टी के लिए बीसीसीआई को लेटर भी लिखा है। हालांकि, टेस्ट सीरीज के बाद वह वनडे सीरीज में व्यस्त हो गए। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I सीरीज के लिए टीम में चुना गया है, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। ऐसे में उनकी शादी अगले कब होगी यह अब भी एक सवाल बना हुआ है।

Read More: Rohit-Kohli का नीली जर्सी में कब होगा कमबैक?

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

IND vs SA: टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 की बारी, कब और कहां होगा पहला मुकाबला? मैच की लाइव स्ट्रीमिंग यहां होगी बिल्कुल फ्री!