लंदन में हुआ था विराट कोहली का फिटनेस टेस्ट? सुनील छेत्री के खुलासे से हो गया सब क्लियर

Virat Kohli Fitness Test: विराट कोहली के फिटनेस टेस्ट को लेकर खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है।

iconPublished: 07 Sep 2025, 12:23 PM
iconUpdated: 07 Sep 2025, 12:26 PM

Sunil Chhetri Update Virat Kohli Fitness Test: पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली के फिटनेस टेस्ट को लेकर खबरें सुर्खियों में हैं। जहां एक तरफ टीम के बाकी खिलाड़ियों ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट पास किया। वहीं दूसरी तरफ खबर आई कि कोहली ने बीसीसीआई की निगरानी में लंदन से फिटनेस टेस्ट पास किया। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई कि कोहली ने लंदन से फिटनेस टेस्ट पास किया या नहीं।

अब इस पूरे मामले पर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने ये खुलासा विराट कोहली (Virat Kohli) के लंदन में हुए फिटनेस टेस्ट को लेकर किया है। जिससे यह साफ हो गया है कि कोहली का फिटनेस टेस्ट लंदन में ही हुआ था।

सुनील छेत्री का खुलासा

एक पॉडकास्ट में बात करते हुए सुनील छेत्री ने इस बात की पुष्टि की है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना फिटनेस टेस्ट लंदन में ही दिया था। छेत्री ने बताया, "कुछ दिन पहले, वह (कोहली) मुझे उन टेस्ट के स्कोर भेज रहे थे, जो वह लंदन में कर रहे थे। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है। जब आप थका हुआ महसूस करते हैं, तो ऐसे लोगों को देखकर लगता है कि चलो, हमें भी आगे बढ़ना चाहिए।"

सुनील छेत्री ने विराट कोहली की तुलना फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी की, और कहा कि इन दोनों में अपने प्रदर्शन को हमेशा टॉप पर रखने का जुनून है।

कोहली को लेकर क्यों हुआ था विवाद?

ये विवाद तब शुरू हुआ जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि बीसीसीआई (BCCI) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को विशेष छूट दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत सभी अनुबंधित खिलाड़ियों ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना यो-यो टेस्ट दिया, जबकि कोहली ने यह टेस्ट लंदन में ही पूरा किया। इसे लेकर बीसीसीआई की आलोचना हुई कि बोर्ड बड़े खिलाड़ियों के लिए अलग नियम और बाकी खिलाड़ियों के लिए अलग नियम रखता है।

Under BCCI Virat Kohli Fitness Test in England before India tour of Australia 2025 Report Says

Virat Kohli का आगे का प्लान

विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जबकि पिछले साल उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब उनका पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट पर है। खबरों के मुताबिक, वो वनडे वर्ल्ड कप 2027 जीतकर अपने करियर को शानदार विदाई देना चाहते हैं। उन्होंने आईपीएल के बाद से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है, लेकिन कोहली लंदन में नेट्स पर लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट और रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेल सकते हैं। उनकी अगली इंटरनेशनल जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज है।

Read More Here:

गंभीर-सूर्या की लंबी मीटिंग....बुमराह की धार और रिंकू की विस्फोटक बल्लेबाजी, जानिए दूसरे प्रैक्टिस सेशन का राउंडअप

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News