VIDEO: लाइव मैच में स्टीव स्मिथ ने उड़ाई Babar Azam के इज्जत की धज्जियां! सिंगल लेने से किया मना, मुंह लटाकर रह गए बाबर

बिग बैश लीग के लाइव मुकाबले में स्टीव स्मिथ और बाबर आजम के बीच सिंगल को लेकर हुई नोकझोंक कैमरे में कैद हो गई, जहां स्मिथ के इनकार के बाद बाबर मायूस नजर आए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

iconPublished: 16 Jan 2026, 05:45 PM
iconUpdated: 16 Jan 2026, 06:14 PM

बिग बैश लीग 2025-26 का 37वां मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जहां क्रिकेट फैंस को रोमांच, रिकॉर्ड और ड्रामे तीनों का तड़का देखने को मिला। एक तरफ कप्तान डेविड वॉर्नर की नाबाद सेंचुरी से सिडनी थंडर ने बड़ा स्कोर खड़ा किया, तो दूसरी ओर सिडनी सिक्सर्स की रनचेज़ में स्टीव स्मिथ ने अकेले दम पर मैच का रुख पलट दिया।

मैच के दौरान एक ऐसा पल भी आया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। लाइव मैच में स्मिथ और बाबर आजम के बीच सिंगल को लेकर हुई नोकझोंक कैमरे में कैद हो गई स्मिथ ने सिंगल लेने से साफ मना कर दिया और बाबर का रिएक्शन देखते ही बनता था। यही वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

बाबर आजम की Steve Smith ने की बेज्जती

दूसरी ओर बाबर आजम ने पारी की शुरुआत संभलकर की। उन्होंने 39 गेंदों पर 47 रन बनाए, लेकिन तेजी नहीं ला सके। इस दौरान 11वें ओवर के अंतिम गेंद पर बाबर आजम ने लॉन्ग-ऑन पर शॉट मारा लेकिन स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेने से साफ़ इनकार कर दिया जिसके बाद बाबर आजम काफी नाराज नजर आ रहे थे। वही आउट होने के बाद बाबर आजम ने गुस्से में अपना बल्ला बाउंड्री लाइन पर मारा था।

Steve Smith का विस्फोटक शतक

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इस मुकाबले में अपने करियर की सबसे आक्रामक पारियों में से एक खेली। उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 100 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। 238.09 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी ने सिडनी सिक्सर्स की जीत लगभग तय कर दी। स्मिथ की बल्लेबाजी के आगे गेंदबाज बेबस नजर आए और दर्शक झूम उठे।

Steven Smith brings up a 41-ball century, Sydney Sixers vs Sydney Thunder, BBL, SCG, January 16, 2025

एक ओवर में जड़ दिए 32 रन

स्मिथ (Steve Smith) ने 12वें ओवर में इतिहास रच दिया। इस ओवर में उन्होंने पहली चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़े। पांचवीं गेंद पर चौका नो-बॉल निकला, फिर एक वाइड भी आई। इसके बाद दो रन और जुड़े और ओवर से कुल 32 रन निकले जो बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।

17.2 ओवर में खत्म हुआ मुकाबला

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स ने 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले सिडनी थंडर के लिए डेविड वॉर्नर ने 65 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाए थे, लेकिन स्मिथ (Steve Smith) की आंधी ने उस पारी की चमक को फीका कर दिया। यह मुकाबला सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि बिग बैश लीग के सबसे यादगार मैचों में से एक बन गया।

Read More: IND vs NZ: इंदौर में दांव पर होगी टीम इंडिया की इज्जत! जीत के लिए कप्तान शुभमन गिल को इन दो खिलाड़ियों की देनी होगी कुर्बानी

T20 World Cup 2026 से पहले अफगानिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम का स्टार गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर!

ICC ने विराट कोहली के साथ कर डाला बड़ा ब्लंडर, दूर हुआ कंफ्यूजन; क्या है पूरा मामला?