IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर Champions Trophy 2025 के फाइनल में प्रवेश पा लिया है। जानिए मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने क्या कहा?
IND vs AUS: सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ ने नहीं बनाया कोई बहाना, जानें भारत से हारने पर क्या बोले

Steve Smith on Loss Against India Semifinal IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने दुबई में खेले गए इस मैच में पहले खेलते हुए 264 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में टीम इंडिया ने 6 विकेट खो कर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया है। IND vs AUS मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी हार पर कोई बहाना नहीं बनाया और भारत के प्रदर्शन की तारीफ की।
IND vs AUS: हम ज्यादा रन बना सकते थे - स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने बताया कि दुबई की पिच पर बल्लेबाजी करना कतई आसान नहीं था। उन्होंने कहा, " यहां बल्लेबाजी करना बिल्कुल आसान नहीं था, शायद इस कारण इतना कम स्कोर बना। हम शायद थोड़े ज्यादा रन बना सकते थे, हमने अहम मौकों पर विकेट गंवाए। यदि हमने 280+ रन बनाए होते तो परिणाम कुछ और हो सकता था। हमेशा ऐसा लगा कि हर एक स्टेज पर हमने एक विकेट ज्यादा खो दिया है।"
स्टीव स्मिथ ने गेंदबाजों की तारीफ की
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने काफी बढ़िया काम करके दिखाया। स्पिन गेंदबाजों ने बढ़िया खेल दिखाते हुए मैच को करीबी बनाया। इस पिच पर बल्लेबाजी करना, सिंगल और डबल रन लेते रहना बहुत मुश्किल था। पिच शुरुआत से ही स्पिन गेंदबाजी के अनुरूप रही और तेज गेंदबाजी में असामान्य उछाल देखने को मिल रहा था।"
अपनी टीम के सपोर्ट में आए स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी गेंदबाज नहीं थे। इसके बावजूद स्टीव स्मिथ ने अपने कम अनुभवी गेंदबाजी लाइन-अप की तारीफ करते हुए कहा, "गेंदबाजी अटैक के पास अनुभव कम था, फिर भी टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। कुछ बल्लेबाजों ने अच्छा करके दिखाया, टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हमने बहुत ही शानदार खेल दिखाया था।
Read More Here: