Ashes 2025-26: जेमी स्मिथ के समर्थन में उतरे जो रूट, जस्टिन लैंगर की तीखी टिप्पणी पर दिया करारा जवाब

एशेज टेस्ट में जेमी स्मिथ के खराब आउट पर हो रही आलोचना के बीच जो रूट उनके समर्थन में उतरे हैं। रूट ने कहा कि गलतियां खेल का हिस्सा हैं और किसी एक शॉट के आधार पर खिलाड़ी को जज करना सही नहीं है।

iconPublished: 05 Jan 2026, 09:14 PM
iconUpdated: 05 Jan 2026, 09:32 PM

Ashes 2025-26, Joe Root backs Jamie Smith: न्यू ईयर एशेज टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जेमी स्मिथ के आउट होने के तरीके ने इंग्लैंड क्रिकेट में नई बहस छेड़ दी है। दूसरे दिन के खेल में खराब शॉट खेलकर विकेट गंवाने के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, खासकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर की तरफ से।

हालांकि, इस मुश्किल वक्त में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट खुलकर अपने साथी खिलाड़ी के समर्थन में उतर आए। रूट ने साफ शब्दों में कहा कि क्रिकेट में हर एक पल को जरूरत से ज्यादा विश्लेषण करना आसान है, लेकिन गलतियां खेल का हिस्सा होती हैं और खिलाड़ियों को एक ही लम्हे के आधार पर जज नहीं किया जाना चाहिए।

Ashes 2025-26: जेमी स्मिथ का आउट बना टर्निंग पॉइंट

इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जेमी स्मिथ अच्छी लय में नजर आ रहे थे। 46 रन बनाने के बाद उन्होंने पार्ट-टाइम गेंदबाज मार्नस लाबुशेन की एक साधारण बाउंसर पर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे ऑफ साइड पर खड़े फील्डर के हाथों में चली गई। उस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 323/5 था और जो रूट 129 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे।

Jamie Smith pulls for six, Australia vs England, 5th Test, Sydney, January 5, 2025

Ashes 2025-26: ‘एक शॉट पर खिलाड़ी को जज करना गलत’ जो रूट

जेमी स्मिथ की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए जो रूट ने कहा कि किसी एक आउट को जरूरत से ज्यादा खंगालना सही नहीं है। रूट के मुताबिक, “कभी-कभी आप सिर्फ एक गलती करते हैं और उससे सीखना जरूरी होता है। विकेट गंवाने से सबसे ज्यादा निराश वही बल्लेबाज होता है, जिसने आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ता है।”

Ashes 2025-26: बल्लेबाजी का मतलब हालात को पढ़ना

जो रूट ने बल्लेबाजी के नजरिए पर भी बात की और कहा कि यह खेल हालात को समझने का नाम है, न कि हर गेंद पर आक्रामक होने का। उन्होंने कहा, “आप हर वक्त तेज रन बनाने के बारे में नहीं सोचते। जब मौका दिखता है तो खुद पर भरोसा करते हैं।”

Joe Root kisses the badge after notching his hundred, Australia vs England, 5th Test, Sydney, January 5, 2025

Ashes 2025-26: आलोचना के बीच स्मिथ को मिला ड्रेसिंग रूम का साथ

इस सीरीज में जेमी स्मिथ अब तक सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और सीनियर खिलाड़ी उनके साथ खड़े हैं। जो रूट का बयान साफ संकेत देता है कि इंग्लैंड ड्रेसिंग रूम में स्मिथ को लेकर भरोसा कायम है और एक खराब शॉट के आधार पर उनके भविष्य पर सवाल नहीं उठाए जाएंगे।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन