धमाके के बाद पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम को दी गई स्टेट-गेस्ट लेवल सिक्योरिटी, बढ़ाए गए सुरक्षा इंतज़ाम; देखें VIDEO

PAK vs SL: इस्लामाबाद धमाके के बाद श्रीलंकाई टीम के वापस लौटने की खबरों के बीच पाकिस्तान सरकार ने खिलाड़ियों को स्टेट-गेस्ट लेवल सुरक्षा दी।

iconPublished: 14 Nov 2025, 09:13 PM
iconUpdated: 14 Nov 2025, 09:21 PM

High Secuirity for Srilankan Team for PAK vs SL Series: इस्लामाबाद धमाके के बाद पाकिस्तान बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। डर और दहशत के साए में फंसी श्रीलंकाई टीम सीरीज छोड़ने की तैयारी में थी, लेकिन हालात ऐसे बने कि खिलाड़ियों को मजबूरी में दौरा जारी रखना पड़ा।

पाकिस्तान सरकार ने तुरंत सुरक्षा बढ़ाते हुए पूरी श्रीलंकाई टीम को स्टेट-गेस्ट लेवल सुरक्षा दी, जिसमें खिलाड़ियों के साथ एक दर्जन से ज्यादा पुलिस की गाड़ियां हर समय तैनात दिखीं। रावलपिंडी में चल रही वनडे सीरीज में पहला झटका उस वक्त लगा, जब मैच के दिन ही इस्लामाबाद की एक कोर्ट के बाहर हुए कार धमाके में 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई।

PAK vs SL: आतंकवादी हमले के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों में दहशत

धमाके के तुरंत बाद श्रीलंकाई टीम होटल में ही बंद हो गई और लगभग सभी खिलाड़ियों ने दौरा छोड़ने के संकेत दे दिए। टीम मैनेजमेंट ने इस स्थिति की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को दी, लेकिन यहां से फैसला खिलाड़ियों के खिलाफ ही गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक SLC ने साफ शब्दों में खिलाड़ियों को चेतावनी दी कि अगर कोई खिलाड़ी दौरा छोड़कर लौटता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

PAK vs SL: स्टेडियम से होटल तक 'काफिले' की तरह ले जाई गई टीम

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो इस सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत बयान करता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि टीम की बस के आगे-पीछे लगभग एक दर्जन पुलिस वाहन मौजूद हैं। काले रंग के पिकअप ट्रकों में 2-2 हथियारबंद जवान बैठे थे, जिनके हाथों में राइफलें थीं। टीम बस जैसे ही स्टेडियम से निकली, दो पिकअप ट्रक आगे बढ़े, फिर छह गाड़ियों का काफिला जिसमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ थे। हर बस के पीछे भी एक सुरक्षा वाहन तैनात था।

Haris Rauf and Babar Azam were pumped after Kusal Mendis chopped on, Pakistan vs Sri Lanka, 1st ODI, Rawalpindi, November 11, 2025

PAK vs SL: धमाके का असर: बदला गया सीरीज का कार्यक्रम

हालात की गंभीरता को देखते हुए PCB को वनडे सीरीज (PAK vs SL) के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। 13 और 15 नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबलों को एक-एक दिन आगे बढ़ाकर अब 14 और 16 नवंबर कर दिया गया है। हालांकि मैच का वेन्यू जस का तस रखा गया है और दोनों मुकाबले रावलपिंडी में ही होंगे।

Read more: IND vs SA 1st Test: टेम्बा बवुमा को 'बौना' कहने पर जसप्रीत बुमराह पर लगेगा जुर्माना! क्या कहता है ICC का नियम?

Fact Check: बुमराह ने टेम्बा बावुमा को बोला 'बौना', इरफान पठान का फूटा गुस्सा, क्या सच में ICC से कर डाली बैन की मांग?