SL vs BAN: एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने है। जिसमें श्रीलंका के खिलाड़ी हाथों पर काली पट्टी बांधकर खेलते नजर आ रहे हैं। क्या है इसकी वजह आइए जानते हैं।
SL vs BAN: मैच से पहले 2 मिनट का मौन और काली पट्टी बांधकर सुपर-4 खेलने उतरे श्रीलंका के खिलाड़ी, क्या है वजह?

Table of Contents
SL vs BAN: एशिया कप 2025 के पहले सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले 2 मिनट का मौन रखा गया। साथ ही साथ इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाड़ी हाथों पर काली पट्टी बांधकर खेलते नजर आ रहे हैं।
दरअसल ये 2 मिनट का मौन श्रीलंकाई खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे के स्वर्गीय पिता की याद में रखा गया, जिनका बीते गुरुवार (18 सितंबर) को अचानक निधन हो गया। बांग्लादेश और श्रीलंका (SL vs BAN), दोनों टीमों ने मौन रखकर दुनिथ वेल्लालगे के पिता के प्रति संवेदना प्रकट की।
SL vs BAN मैच में क्यों रखा गया मौन?
इस सम्मान में श्रीलंकाई के खिलाड़ी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेलते दिख रहे हैं। वेल्लालगे ने अपने पिता के निधन के बाद भी बांग्लादेश (SL vs BAN) के खिलाफ सुपर-4 मैच खेलकर देशप्रेम की जो भावना दिखाई है वो आमतौर पर देखने को नहीं मिलती है।

SL vs BAN मैच से पहले लौटे दुनिथ वेल्लालगे
हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वेल्लालागे अपने परिवार के सदस्यों से अलविदा लेते दिख रहे हैं। वेल्लालागे बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं और वो आज ही सुबह UAE में वापस लौटे थे।
One minute of silence before the game as a respect to Dunith Wellalage's father.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 20, 2025
- Dunith is playing in the Super 4 match for the Country. 🫡 pic.twitter.com/kOHXvuj8lU
दुनिथ वेल्लालागे के पिता का हुआ निधन
बता दें कि दुनिथ वेल्लालागे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद स्वदेश लौट गए थे क्योंकि उनके पिता सुरंगा (54 साल) का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। युवा को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद इस दुखद खबर के बारे में जानकारी दी गई थी। वह टीम मैनेजर महिंदा हालांगोड़े के साथ सबसे जल्दी उपलब्ध फ्लाइट से घर लौट गए थे।
Dunith Wellalage, who returned home to pay his last respects to his late father, will rejoin the team tomorrow morning.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 19, 2025
He will travel to the UAE tonight accompanied by Team Manager Mahinda Halangode.
Sri Lanka will begin its Super Four stage campaign of the ongoing tournament… pic.twitter.com/ST16buupH3
श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को बयान जारी करके कहा, 'श्रीलंकाई टीम यूएई में अपने सुपर-4 चरण के अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। वेलालागे मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।' बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद श्रीलंकाई टीम 23 सितंबर को पाकिस्तान और 26 सितंबर को भारत से भिड़ेगी।
IND vs PAK मुकाबले से पहले डरा पाकिस्तान, रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस; मोटिवेशनल स्पीकर की हुई एंट्री