SL vs BAN: मैच से पहले 2 मिनट का मौन और काली पट्टी बांधकर सुपर-4 खेलने उतरे श्रीलंका के खिलाड़ी, क्या है वजह?

SL vs BAN: एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने है। जिसमें श्रीलंका के खिलाड़ी हाथों पर काली पट्टी बांधकर खेलते नजर आ रहे हैं। क्या है इसकी वजह आइए जानते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 20 Sep 2025, 08:37 PM
iconUpdated: 20 Sep 2025, 08:53 PM

SL vs BAN: एशिया कप 2025 के पहले सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने हैं। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले 2 मिनट का मौन रखा गया। साथ ही साथ इस मुकाबले में श्रीलंका के खिलाड़ी हाथों पर काली पट्टी बांधकर खेलते नजर आ रहे हैं।

दरअसल ये 2 मिनट का मौन श्रीलंकाई खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे के स्वर्गीय पिता की याद में रखा गया, जिनका बीते गुरुवार (18 सितंबर) को अचानक निधन हो गया। बांग्लादेश और श्रीलंका (SL vs BAN), दोनों टीमों ने मौन रखकर दुनिथ वेल्लालगे के पिता के प्रति संवेदना प्रकट की।

SL vs BAN मैच में क्यों रखा गया मौन?

इस सम्मान में श्रीलंकाई के खिलाड़ी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेलते दिख रहे हैं। वेल्लालगे ने अपने पिता के निधन के बाद भी बांग्लादेश (SL vs BAN) के खिलाफ सुपर-4 मैच खेलकर देशप्रेम की जो भावना दिखाई है वो आमतौर पर देखने को नहीं मिलती है।

Dunith Wellalage
Dunith Wellalage

SL vs BAN मैच से पहले लौटे दुनिथ वेल्लालगे

हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वेल्लालागे अपने परिवार के सदस्यों से अलविदा लेते दिख रहे हैं। वेल्लालागे बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं और वो आज ही सुबह UAE में वापस लौटे थे।

दुनिथ वेल्लालागे के पिता का हुआ निधन

बता दें कि दुनिथ वेल्लालागे अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच के बाद स्‍वदेश लौट गए थे क्‍योंकि उनके पिता सुरंगा (54 साल) का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। युवा को अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच के बाद इस दुखद खबर के बारे में जानकारी दी गई थी। वह टीम मैनेजर महिंदा हालांगोड़े के साथ सबसे जल्‍दी उपलब्‍ध फ्लाइट से घर लौट गए थे।

श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार को बयान जारी करके कहा, 'श्रीलंकाई टीम यूएई में अपने सुपर-4 चरण के अभियान की शुरुआत बांग्‍लादेश के खिलाफ करेगी। वेलालागे मैच में चयन के लिए उपलब्‍ध रहेंगे।' बता दें कि बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद श्रीलंकाई टीम 23 सितंबर को पाकिस्‍तान और 26 सितंबर को भारत से भिड़ेगी।

Read More: IND vs PAK: क्या पाकिस्तान के खिलाफ दबाव में होगी टीम इंडिया? कप्तान सूर्यकुमार यादव का चौंकाने वाला जवाब

SL vs BAN: बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले सुपर-4 में देखें दोनों टीमों की Playing XI

IND vs PAK मुकाबले से पहले डरा पाकिस्तान, रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस; मोटिवेशनल स्पीकर की हुई एंट्री

Follow Us Google News