PAK vs SL: इस्लामाबाद में आतंकी हमले के बाद श्रीलंका के 08 खिलाड़ियों ने छोड़ा पाकिस्तान, अधर में लटकी वनडे सीरीज

PAK vs SL ODI: इस्लामाबाद में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम के करीब 08 खिलाड़ियों ने वनडे सीरीज के बीच में ही पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया है।

iconPublished: 12 Nov 2025, 10:40 PM
iconUpdated: 12 Nov 2025, 11:02 PM

PAK vs SL ODI, Blast In Islamabad: पाकिस्तानी की राजधानी इस्लामाबाद में 11 नवंबर (मंगलवार) को कोर्ट के बाहर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 12 लोगों के मारे जाने और 27 लोगों के जख्मी होने की खबर सामने आई थी। कथित तौर पर अब सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम के करीब 08 खिलाड़ियों ने वनडे सीरीज (PAK vs SL ODI) के बीच में ही पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया है।

बता दें कि श्रीलंका टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर आई थी। सीरीज का पहला मुकाबला 11 नवंबर को खेला गया था, जिस दिन ब्लास्ट हुआ था। मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान ने 6 रनों से जीत अपने खाते में डाली थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले श्रीलंका के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से वापस जाने का फैसला कर लिया है।

ट्राई सीरीज भी पाकिस्तान में

पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान में एक ट्राई सीरीज भी खेली जानी है। इस सीरीज में पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेंगी। अब यह सीरीज भी अधर में लटकती हुई नजर आ रही है।

पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे सीरीज होगी रद्द? (PAK vs SL ODI)

श्रीलंकाई खिलाड़ियों के वापस लौटने के बाद अनुमान यही लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज रद्द हो सकती है। हालांकि अब तक सीरीज रद्द होने पर किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से क्या कहा गया? (PAK vs SL ODI)

श्रीलंका क्रिकेट के एक सोर्स ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया, "कल पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला दूसरा वनडे संदेह में चला गया है, लेकिन ट्राई सीरीज खेलने के लिए ट्राई सीरीज खेलने के लिए सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स को भेजा जाएगा।

2009 में श्रीलंका टीम पर हुआ था आतंकी हमला

बता दें कि 2009 में पाकिस्तान के अंदर टेस्ट सीरीज के बीच श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में श्रीलंका के तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स घायल हो गए थे। इस घटना के बाद 2015 तक किसी भी टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था।

Read more: Jitesh Sharma: 'डोसा इडली सांभर चटनी चटनी', पर जितेश शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, क्या CSK को चिढ़ाने के लिए बनाई थी वीडियो? SPORTS YAARI पर बताया

Jitesh Sharma Exclusive: कौन है जितेश शर्मा का पसंदीदा खिलाड़ी, SPORTS YAARI पर किया खुलासा

IND vs SA: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से स्टार ऑलराउंडर बाहर; BCCI ने दी जानकारी