बांग्लादेश में जन्मे टीम मालिक मैच फिक्सिंग में फंसा, श्रीलंकाई कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा; भरना होगा करोड़ों का जुर्माना

Lanka Premier League: श्रीलंकाई क्रिकेट में एक बड़ा मैच-फिक्सिंग स्कैंडल बुधवार, 28 जनवरी को कानूनी मोड़ पर पहुंच गया। ब्रिटिश नागरिक और लंका प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी डंबुला थंडर्स के बांग्लादेशी मूल के मालिक तमीम रहमान (Tamim Rahman) को कोलंबो हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार के आरोप में चार साल जेल की सजा सुनाई।

iconPublished: 28 Jan 2026, 06:09 PM
iconUpdated: 28 Jan 2026, 06:12 PM

Tamim Rahman Match Fixing Case: श्रीलंका की न्यायपालिका ने क्रिकेट जैसे जेंटलमैन गेम को कलंकित करने वाले भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम फैसला सुनाया है। ये फैसला ब्रिटिश नागरिक और लंका प्रीमियर लीग (LPL) टीम डंबुला थंडर्स के बांग्लादेशी मूल के मालिक के खिलाफ सुनाया गया।

मालिक का नाम तमीम रहमान (Tamim Rahman) है। उन्हें मैच फिक्सिंग और सट्टा लगाने की साज़िश का दोषी पाया गया है और चार साल जेल की सज़ा सुनाई गई है। कोलंबो हाई कोर्ट के बुधवार, 28 जनवरी को सुनाए गए फैसले ने खेल जगत में खलबली मचा दी।

खिलाड़ी की ईमानदारी ने बिगाड़ा मालिक का खेल

बांग्लादेशी मूल के ब्रिटिश नागरिक तमीम रहमान (Tamim Rahman) का भंडाफोड़ तब हुआ, जब उन्होंने लीग के दौरान एक खिलाड़ी को मैच का रुख बदलने के लिए लालच देने की कोशिश की। हालांकि, उस खिलाड़ी ने रिश्वत स्वीकार करने के बजाय तुरंत इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारियों को दे दी। भनक लगते ही तमीम साल 2024 में कोलंबो एयरपोर्ट से दुबई भागने की फिराक में थे, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें विमान में चढ़ने से पहले ही दबोच लिया।

Tamim Rahman

Tamim Rahman पर लगा भारी जुर्माना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमीम रहमान (Tamim Rahman) ने कोर्ट की सख्ती के तहत अपना जुर्म कबूल कर लिया। कोलंबो हाई कोर्ट ने उसे चार साल जेल की सजा सुनाई। दोषी मालिक पर 24 मिलियन श्रीलंकाई रुपये (लगभग 80,000 डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया।

ये कार्रवाई श्रीलंका के सख्त 2019 कानून के तहत की गई, जिसे खास तौर पर खेलों में भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग को रोकने के लिए बनाया गया था। LPL के छह साल के इतिहास में ये पहली बार है जब किसी सीनियर टीम अधिकारी को ऐसी सजा मिली है।

पाकिस्तानी मैनेजर के खिलाफ वारंट

इस फिक्सिंग कांड के तार सीमा पार से भी जुड़े पाए गए हैं। अदालत ने टीम के मैनेजर और पाकिस्तानी नागरिक मुजीब उर रहमान के खिलाफ भी संलिप्तता के प्रमाण मिलने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मुजीब फिलहाल फरार है और उसकी तलाश के लिए दबिश तेज कर दी गई है।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?