IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मैच के लिए श्रीलंका ने सिक्योरिटी को लेकर कसी कमर, परिंदा भी नहीं मार सकता पर!

IND vs PAK: श्रीलंका इस ग्लोबल टूर्नामेंट में टीमों की सिक्योरिटी के लिए एलीट आर्म्ड यूनिट्स तैनात करेगा। ये बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है, जिसमें खास तौर से इंडो-पाक मैचों पर ध्यान दिया जाएगा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 29 Jan 2026, 06:28 PM
iconUpdated: 29 Jan 2026, 06:37 PM

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 का मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है, इसके लिए श्रीलंका प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस आइलैंड नेशन के अधिकारियों ने एएफपी को बताया है कि श्रीलंका इस ग्लोबल टूर्नामेंट में टीमों की सिक्योरिटी के लिए एलीट आर्म्ड यूनिट्स तैनात करेगा। ये बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा है, जिसमें खास तौर से इंडो-पाक मैचों पर ध्यान दिया जाएगा।

भारत के साथ को-होस्ट है श्रीलंका

श्रीलंका इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत के साथ को-होस्ट बना है। सभी मुकाबले 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान की टीमें कम से कम एक बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी, जो 15 फरवरी को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में ग्रुप ए का मैच होगा।

T20 World Cup 2026
T20 World Cup 2026

IND vs PAK मैच को सबसे ज्यादा प्रायोरिटी

वहां के खेल मंत्री सुनील कुमारा गामागे ने बुधवार देर रात एएफपी को बताया कि श्रीलंका ने टूर्नामेंट को स्मूदली रन करने को ‘हाईएस्ट प्रायोरिटी’ दी है और ‘भारत-पाकिस्तान मैचों पर खास ध्यान दे रहा है।’ पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि एलीट कमांडो यूनिट्स, जिन्हें आमतौर पर आने वाले राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाता है, सभी हिस्सा लेने वाली टीमों की सुरक्षा के लिए तैनात की जाएंगी।

IND vs PAK
IND vs PAK

IND vs PAK मैच में होगी हाई सिक्योरिटी

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, ‘जिस वक्त वो एयरपोर्ट से बाहर निकलेंगे, तब से लेकर जब तक वो अपने एयरक्राफ्ट में वापस नहीं लौट जाते, तब तक उन्हें आर्म्ड गार्ड्स की तरफ से सुरक्षा दी जाएगी।’ पाकिस्तान ने राजनीतिक दुश्मनी के कारण भारत में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद आईसीसी ने उसके मैचों को न्यूट्रल वेन्यू श्रीलंका में शिफ्ट कर दिया।

अपडेट हुए श्रीलंका के स्टेडियम

श्रीलंका ने T20 वर्ल्ड कप को अपने इंटरनेशनल वेन्यू को अपग्रेड करने के मौके के तौर पर भी इस्तेमाल किया है। इस मुल्क ने कोलंबो के 2 स्टेडियमों में से एक, सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में नई फ्लडलाइट्स लगाई हैं। इस आइलैंड नेशनल की कोशिश है कि ग्लोबल टूर्नामेंट की कामयाब मेजबानी की जाए।

Read More: फुस्स हुआ पाकिस्तान का 'बॉयकॉट' वाला बम! चोरी-छिपे कटवा ली कोलंबो की टिकट

अंडर-19 वर्ल्ड कप में IND vs PAK मैच बना करो या मरो! जीतोगे तो सेमीफाइनल, हारोगे तो सीधा घर; जानिए पूरा समीकरण

कंगारूओं ने बिना मैदान में उतरे पाकिस्तान को किया नंगा, इंटरनेशनल बेइज्जती के बाद अपने ही घर में हुए शर्मसार; जानें पूरा मामला