सिर्फ 42 दिनों के लिए श्रीलंका टीम से जुड़े लसिथ मलिंगा, बोर्ड ने सौंपी ये जिम्मेदारी

Lasith Malinga: श्रीलंका क्रिकेट ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। लसिथ मलिंगा को सिर्फ 42 दिनों के लिए टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है। इस बात की पुष्टि श्रीलंका क्रिकेट ने खुद की है।

iconPublished: 30 Dec 2025, 07:06 PM
iconUpdated: 30 Dec 2025, 07:10 PM

Sri Lanka Cricket Appoints Lasith Malinga: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने नेशनल टीम की तैयारियों को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को पुरुष राष्ट्रीय टीम के साथ जोड़ते हुए उन्हें कंसल्टेंट फास्ट बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि ये नियुक्ति लंबी अवधि के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ 42 दिनों के लिए की गई है।

ये ध्यान देने वाली बात है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026, 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में होगा। इसलिए, श्रीलंकाई टीम इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी।

कब से कब तक रहेगा मलिंगा का कार्यकाल?

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की ये भूमिका पूरी तरह से शॉर्ट-टर्म आधार पर होगी। उनका कार्यकाल 15 दिसंबर 2025 से 25 जनवरी 2026 तक रहेगा। इस दौरान वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के तहत श्रीलंकाई तेज गेंदबाजों के साथ काम करेंगे।

Lasith Malinga के टी20 आंकड़े

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों में गिना जाता है। उन्होंने श्रीलंका के लिए 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 107 विकेट अपने नाम किए। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5 रन देकर 6 विकेट रहा है, जो टी20 इतिहास के यादगार स्पेल्स में शामिल है। मलिंगा 2014 में श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम का भी अहम हिस्सा रहे थे। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में श्रीलंका का शेड्यूल

इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें आयरलैंड, ओमान, ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे भी शामिल हैं।

  • 8 फरवरी: श्रीलंका बनाम आयरलैंड (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
  • 12 फरवरी: श्रीलंका बनाम ओमान (पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले)
  • 16 फरवरी: श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले)
  • 19 फरवरी: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?