T20 World Cup 2026: श्रीलंका ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच को अपनी टीम का कोच बनाने का फैसला किया है। हम बात कर रहे हैं विक्रम राठौर की, जिन्हें श्रीलंका ने अपना बैटिंग कोच नियुक्त कर सकते हैं।
T20 World Cup से पहले श्रीलंका क्रिकेट ले सकती है ये बड़ा फैसला, वर्ल्ड चैंपियन को सौंपेगी टीम की बड़ी जिम्मेदारी!
Table of Contents
T20 World Cup 2026: श्रीलंका क्रिकेट टीम के T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से शुरू होने जा रही है। T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका के मैदानों पर खेला जाएगा। इस ICC इवेंट से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड एक बड़ा फैसला कर सकती है।
श्रीलंका ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच को अपनी टीम का कोच बनाने का फैसला किया है। हम बात कर रहे हैं विक्रम राठौर की, जिन्हें श्रीलंका ने अपना बैटिंग कोच नियुक्त कर सकते हैं।
विक्रम राठौर टीम इंडिया को बना चुके हैं चैंपियन
विक्रम राठौर 2022-24 तक भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच थे, उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2024 का खिताब जीता था, फिलहाल राठौर आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के सहायक कोच हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम राठौर 15 जनवरी से श्रीलंका क्रिकेट में बैटिंग कोच की भूमिका निभा सकते हैं।
Former Indian Batting coach and Rajasthan Royals' Assistant Coach Vikram Rathour has been appointed Sri Lanka's batting coach for The #T20WorldCup. He'll join the Team SL on 15th January. pic.twitter.com/mZpGfuPQPY
— The Cricket Express (@TheYorkerBall) January 7, 2026
T20 World Cup से पहले श्रीलंका को मिलेगा नया कोच
अगर राठौर श्रीलंका टीम के बैटिंग कोच बनते हैं, तो वो श्रीलंकाई कोचिंग स्टाफ में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय कोच होंगे। दिसंबर 2025 में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर को टी20 विश्व कप के समापन तक पुरुष टीम का फील्डिंग कोच बनाया था। श्रीधर 2014 से 2021 तक भारत के फील्डिंग कोच रहे थे, उन्होंने पिछले साल मई में श्रीलंकाई क्रिकेटरों के लिए विभिन्न स्तरों पर 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया था।

विक्रम राठौर का करियर
विक्रम राठौर ने 1996 से 1997 के बीच भारत के लिए 6 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले। वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट यानी घरेलू क्रिकेट में एक दिग्गज खिलाड़ी थे, जिन्होंने 146 मैचों में 11,000 से अधिक रन बनाए, जिसमें उनका औसत 50 से अधिक का रहा।
भारत-बांग्लादेश विवाद के बीच पाकिस्तान की नापाक हरकत, शाहिद अफरीदी ने ICC के खिलाफ उगला जहर