Sreesanth-Harbhajan Singh का 'थप्पड़ कांड' वाला वीडियो 18 साल बाद एक बार फिर हुआ वायरल, VIDEO में दिखी पूरी सच्चाई

Sreesanth-Harbhajan Singh Slap Controversy: आईपीएल 2008 में मुंबई इंडिंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को बीच मैदान में थप्पड़ मार दिया था। जिसका वीडियो एक बार फिर 18 साल बाद वायरल हो रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 29 Aug 2025, 12:41 PM
iconUpdated: 29 Aug 2025, 01:00 PM

Sreesanth-Harbhajan Singh Slap Controversy: आईपीएल इतिहास में जब-जब कॉन्ट्रोवर्सी की बात होगी, उसमें श्रीसंत और हरभजन सिंह का नाम जरूर शामिल होगा। ये घटना पहले आईपीएल सीजन की है। जब मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को मोहाली के मैदान पर हराया था।

25 अप्रैल को हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 66 रनों से शिकस्त दी थी। मैच खत्म होने के थोड़ी ही देर बाद कैमरे में देखा गया कि पंजाब के गेंदबाज श्रीसंत (Sreesanth) रोते दिखे क्योंकि हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था। अब इस घटना का वीडियो 18 साल बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Sreesanth-Harbhajan Singh Slap Controversy
Sreesanth-Harbhajan Singh Slap Controversy

हरभजन सिंह ने Sreesanth को मारा था थप्पड़

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि मैच के बाद जब दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे के हाथ मिलाते हैं उसी वक्त मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया। पहले कुछ सेकंड श्रीसंत समझ नहीं पाए उनके साथ क्या हुआ है, मगर फिर जब बाकी खिलाड़ी पास आए तो वह गुस्से में भज्जी की ओर बढ़ने लगे। फिर साथी खिलाड़ियों ने मिलकर मामले को शांत कराया।

इस थप्पड़ कांड के बाद हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था और उन पर 5 वनडे मैचों के लिए भी बैन लगाया गया था। हालांकि हरभजन सिंह को आज तक इस बात का पछतावा है।

18 साल बाद वीडियो हुआ वायरल

इस घटना को 18 साल बीत चुके हैं और दोनों क्रिकेटर उस घटना से आगे बढ़ चुके हैं। हरभजन ने कई मौकों पर इस घटना के लिए माफी मांगी है। दोनों के बीच संबंध अब काफी अच्छे हैं। हालांकि, उस घटना के जख्म आज भी हरभजन के दिल में हैं और वह इससे उबर नहीं पा रहे हैं। भारत के पूर्व ऑल-राउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के साथ हाल ही में बातचीत में हरभजन ने एक दिल तोड़ने वाले पल का खुलासा किया जब श्रीसंत की बेटी ने इस थप्पड़ कांड के कारण उनसे बात करने से इनकार कर दिया था।

भज्जी को आज भी है पछतावा

भज्जी ने अश्विन के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा था कि “एक चीज जो मैं अपने जीवन में बदलना चाहता हूं, वह है श्रीसंत के साथ हुई घटना। मैं उस घटना को अपने करियर से हटाना चाहता हूं। यही वह घटना है जिसे मैं अपनी सूची से बदलना चाहता हूं। जो हुआ वह गलत था और मुझे वह नहीं करना चाहिए था जो मैंने किया। मैंने 200 बार माफी मांगी। मुझे सबसे बुरा यह लगा कि उस घटना के सालों बाद भी, मैं हर अवसर या मंच पर माफी मांगता रहा हूं।" इस घटना के बाद से श्रीसंत की बेटी ने हरभजन सिंह से कहा था कि ‘मैं आपसे बात नहीं करना चाहती, आपने मेरे पापा को मारा था।’

Read More: BCCI ने रची रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने की साजिश? पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 'ब्रोंको टेस्ट' पर उठाए सवाल

रोजर बिन्नी ने छोड़ा BCCI अध्यक्ष पद! राजीव शुक्ला ने संभाली कमान? रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा, जानें पूरा मामला

Ganesh Chaturthi पर जहीर खान ने दिखाई बेटे फतेहसिंह की पहली झलक, फैंस ने बरसाया प्यार

Follow Us Google News