Sports Yaari Exclusive: तीसरे दिन नेट्स प्रैक्टिस में संजू सैमसन के साथ क्या हुआ? UAE के खिलाफ टीम की प्लेइंग XI में मिलेगा मौका!

Sanju Samson: स्पोर्ट्स यारी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में संजू सैमसन के तीसरे दिन के प्रैक्टिस सेशन को लेकर कुछ ऐसा खुलासा हुआ है जिसके बाद से फैंस को एशिया कप 2025 में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी हद तक चीजें साफ हो गईं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 08 Sep 2025, 09:22 PM
iconUpdated: 08 Sep 2025, 11:34 PM

Sanju Samson Sports Yaari Exclusive Report: एशिया कप 2025 शुरू होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। भारत एशिया कप में पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग XI को लेकर फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल चल रहे हैं।

स्पोर्ट्स यारी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में संजू सैमसन (Sanju Samson) के तीसरे दिन के प्रैक्टिस सेशन को लेकर कुछ ऐसा खुलासा हुआ है जिसके बाद से फैंस को एशिया कप 2025 में भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी हद तक चीजें साफ हो गईं।

Sanju Samson पर बड़ा खुलासा

टीम इंडिया ने दुबई में पहुंचकर प्रैक्टिस सेशन में आज तीसरे दिन अभ्यास किया। प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पहली बार विकेटकीपिंग गलव्स के साथ देखा जाता है। एशिया कप के लिए अभी तक संजू सैमसन को विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते नहीं देखा गया था। सैमसन 15-20 मिनट तक विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस करते हैं।

इसके बाद संजू सैमसन और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर काफी समय तक बात करते दिखाई देते हैं। इस दौरान संजू सैमसन बैटिंग की भी प्रैक्टिस करते दिखते हैं। गंभीर और सैमसन के बीच कुछ इशारों में बात होती है। गंभीर सैमसन के शॉट्स को ठीक करने के लिए अलग-अलग तरह के सजेशन देते दिखते हैं।

Sanju Samson
Sanju Samson

शुरुआती दो दिन Sanju Samson ने नहीं की प्रैक्टिस

एशिया कप के शुरुआती दो दिन के प्रैक्टिस सेशन में जितेश शर्मा विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते दिखे थे। जिससे फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे थे कि सैमसन टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा होंगे या नहीं? पर तीसरे दिन सैमसन को नेट्स में विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करता देख कुछ हद तक तस्वीर साफ लग रही है सैमसन एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं।

Read More: 'CSK जॉइन करो...' प्रैक्टिस सेशन बाद फैन ने संजू सैमसन से की बड़ी डिमांड, SPORTS YAARI के कैमरे में कैद हुआ ये पल; VIDEO

जसप्रीत बुमराह से लेकर संजू सैमसन तक... ये 5 भारतीय खिलाड़ी यूएई के खिलाफ साबित हो सकते हैं खतरनाक

Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह OUT, संजू सैमसन IN; एशिया कप में यूएई के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11?


Follow Us Google News