कोलकाता में भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में टॉस के लिए इस्तेमाल होगा खास गोल्ड कॉइन, एक तरफ गांधी, दूसरी तरफ...

IND vs SA 1st Test Toss Coin: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच में टॉस के लिए खास सिक्के का इस्तेमाल किया जाएगा।

iconPublished: 11 Nov 2025, 09:21 PM
iconUpdated: 11 Nov 2025, 09:32 PM

IND vs SA 1st Test Special Toss Coin: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs SA 1st Test) 14 नवंबर, शुक्रवार से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टॉस के लिए एक खास 'गोल्ड कॉइन' का इस्तेमाल होगा। इस सिक्के की एक साइड पर महात्मा गांधी जी की तस्वीर होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने कोलकाता टेस्ट के लिए अनोखे सिक्के का इंतजाम किया है। इस कॉइन पर जहां एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर होगी, वहीं दूसरी साइड नेल्सन मंडेला की तस्वीर होगी। यह सिक्का अहिंसा, शांति और स्वतंत्रता का प्रतीक होगा।

सौरव गांगुली ने दी जानकारी (IND vs SA 1st Test)

कथित तौर पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस खास सिक्के के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टॉस के लिए इस सिक्के का इस्तेमाल होगा। वहीं मैच की पूर्व संध्या (13 नवंबर) पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से जगमोहन डालमिया स्मृति व्याख्यान का आयोजन होगा।

IND vs SA 1st Test

टीम इंडिया ने कोलकाता पहुंचकर शुरू किया अभ्यास (IND vs SA 1st Test)

टेस्ट के लिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कोलकाता पहुंचकर अभ्यास शुरू कर दिया है। इस सीरीज के जरिए ऋषभ पंत की भी वापसी होगी, जो इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में चोटिल हुए थे।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट हेड टू हेड

टेस्ट के हेड टू हेड रिकॉर्ड में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत से आगे है। दोनों के बीच अब तक कुल 44 टेस्ट खेले जा चुके हैं। इन मैचों में अफ्रीका ने 18 में जीत हासिल की है। वहीं टीम इंडिया ने 16 मुकाबले जीते हैं। बाकी दोनों के बीच कुल 10 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

IND vs SA 1st Test

टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड (IND vs SA 1st Test)

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड

तेम्बा बावुमा (कप्तान), जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जेन्सन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर)।

Read more: IPL 2026 Trade: सनराइजर्स हैदराबाद भी लेगी बड़ा फैसला, नीलामी से पहले इन दो खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज

तय हुआ आईपीएल ऑक्शन का वेन्यू, भारत के बाहर होगी क्रिकेटर्स की नीलामी; कब होगा IPL 2026 Auction?

Rashid Khan: एक साल के भीतर राशिद खान ने की दूसरी शादी? बिना हिजाब के नजर आईं वाइफ? देखें तस्वीर